- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
अल्का जी कभी नहीं चाहती थीं कि मैं और उदित दोस्त बनें: कुमार सानू
पिछले सात सफल सीजंस से बाल गायकों की मधुर आवाजों और धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ रियलिटी टेलीविजन पर राज करने के बाद ज़ी टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स अब सीजन 8 के साथ लौट आया है।
नए सीजन में जहां बाॅलीवुड प्लेबैक की गोल्डन तिकड़ी – अल्का याग्निक, उदित नारायण और कुमार सानू जजों के रूप में नजर आ रही है वहीं पॉपुलर एंकर मनीष पॉल इस शो को होस्ट कर रहे हैं। प्रतिभागियो के टैलेंट, जजों की जुगलबंदी और मनीष की कॉमिंग टाइमिंग के साथ दर्शकों को इस पूरे सीजन के दौरान मजेदार वीकेंड्स देखने को मिलेंगे।
सारेगामापा लिटिल चैंप्स का होली स्पेशल एपिसोड इसके फैंस और दर्शकों के लिए एक ट्रीट साबित होगा, जिसमें उन्हें तीनों जजों के बीच एक दोस्ताना अंदाज नजर आएगा। असल में, कुमार सानू ने उदित नारायण के साथ अपने कथित मतभेदों के बारे में भी बात की।
उन्होंने बताया, ‘‘बहुत से लोगों ने मेरे और उदित जी के बीच गलतफहमियां पैदा कर दी थीं। लेकिन मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि आज हमारे बीच सारी गलतफहमियां दूर हो चुकी हैं।‘‘
इस सिंगर ने आगे अल्का जी की भी टांग खींचते हुए मजाक में कहा, ‘‘असल में अल्का जी कभी नहीं चाहती थीं कि मैं और उदित जी दोस्त बनें।‘‘ तीनों जजों के बीच ये दोस्ताना हंसी-मजाक यकीनन मनोरंजन से भरपूर थी।
कुमार सानू ने आगे बताया, ‘‘ज़ी टीवी का शुक्रिया कि पिछले कुछ महीनों से उदित और मैं अच्छी तरह जुड़ गए हैं। जब हमने असल में एक दूसरे को जाना तो हमारे बीच एक बढ़िया केमिस्ट्री बन गई। बहुत से लोग हमारे दिमाग में बुरी बातें भर देते थे, लेकिन अब हम अच्छे दोस्त हैं।‘‘