- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
गंदगी में बनाई जा रही थी कैंडी, फैक्ट्री पर की कार्रवाई
फैक्ट्री मालिक के विरूद्ध दर्ज कराई गई एफआईआर
इंदौर. आज जिला प्रशासन तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के संयुक्त अमले द्वारा स्कीम नम्बर-71 स्थित न्यू वंदना इंटरप्राइजेस का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्वच्छ एवं अस्वास्थ्यकर परिस्थिति में कैंडी निर्माण करते पाये जाने पर फैक्ट्री के मालिक जगदीश हरियाणी के विरूद्ध चंदन नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई.
बताया गया कि कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में फैक्ट्री मालिक के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा-269/420 में प्रकरण दर्ज कराया गया है। इस फैक्ट्री के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विभिन्न फ्लेवर के कैंडी का निर्माण अत्यंत अस्वच्छ, अस्वास्थ्यकर तथा जन स्वास्थ्य के लिये हानिकारक परिस्थिति में किया जा रहा था.
उक्त कैंडी पेकिंग पर बैच नम्बर, पेकिंग तिथि, अवसान तिथि, एमआरपी एवं पता अंकित किया जा रहा है. यह कृत्य आम उपभोक्ताओं को भ्रमित कर छल करना है। मौके पर निर्मित कैंडी एवं सिट्रीक ऐसिड के 4 नमूने जांच हेतु लिये गये। शेष खाद्य पदार्थ कैंडी को अधिग्रहित कर सुरक्षित अभिरक्षा में रखवाया गया है.