- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
एक और महुआ गोदाम किया सील
इंदौर. कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में इंदौर में अवैध मदिरा के कारोबार को जड़ से नष्ट करने हेतु आबकारी विभाग द्वारा सघन कार्यवाही की जा रही है. इसके अंतर्गत एक और महुआ गोदाम सील किया गया.
कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देश के तारतम्य में सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में आबकारी व्रत काछी मोहल्ला के अंतर्गत परदेशीपुरा में गत दिवस राजस्व विभाग व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही के तहत दीपक अग्रवाल के महुआ गोदाम को सील किया गया.
जिसमें लगभग ढाई मि्ंटल महुआ पाया गया, जिसकी कीमत एक लाख 50 हजार रूपये है। उक्त महुआ गोदाम से काफी मात्रा में महुआ की बिक्री अवैध शराब निर्माण करने वाले व्यक्तियों को की जा रही थी।