- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
गंदगी में बनाई जा रही थी कैंडी, फैक्ट्री पर की कार्रवाई
फैक्ट्री मालिक के विरूद्ध दर्ज कराई गई एफआईआर
इंदौर. आज जिला प्रशासन तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के संयुक्त अमले द्वारा स्कीम नम्बर-71 स्थित न्यू वंदना इंटरप्राइजेस का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्वच्छ एवं अस्वास्थ्यकर परिस्थिति में कैंडी निर्माण करते पाये जाने पर फैक्ट्री के मालिक जगदीश हरियाणी के विरूद्ध चंदन नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई.
बताया गया कि कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में फैक्ट्री मालिक के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा-269/420 में प्रकरण दर्ज कराया गया है। इस फैक्ट्री के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विभिन्न फ्लेवर के कैंडी का निर्माण अत्यंत अस्वच्छ, अस्वास्थ्यकर तथा जन स्वास्थ्य के लिये हानिकारक परिस्थिति में किया जा रहा था.
उक्त कैंडी पेकिंग पर बैच नम्बर, पेकिंग तिथि, अवसान तिथि, एमआरपी एवं पता अंकित किया जा रहा है. यह कृत्य आम उपभोक्ताओं को भ्रमित कर छल करना है। मौके पर निर्मित कैंडी एवं सिट्रीक ऐसिड के 4 नमूने जांच हेतु लिये गये। शेष खाद्य पदार्थ कैंडी को अधिग्रहित कर सुरक्षित अभिरक्षा में रखवाया गया है.