- टास्कअस ने हर महीने 250 से ज़्यादा नए स्टाफ को नियुक्त करने की योजना के साथ इंदौर में तेजी से विस्तार शुरू किया
- Capture Every Live Moment: OPPO Reno13 Series Launched in India with New MediaTek Dimensity 8350 Chipset and AI-Ready Cameras
- OPPO India ने नए AI फीचर्स के साथ पेश की Reno13 सीरीज़
- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
सांवेर उप चुनाव मतों की गणना 10 नवम्बर को सुबह 8 बजे होगी प्रारंभ
171 अधिकारी-कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
इंदौर. इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा उप निर्वाचन के लिये प्राप्त मतों की गणना 10 नवम्बर को सुबह 8 बजे से नेहरू स्टेडियम में प्रारंभ होगी. मतगणना दलों के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतगणना दलों में रखे जाने के लिये आज 171 अधिकारी-कर्मचारियों को पहले चरण का प्रशिक्षण खंडवा रोड़ स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सभागृह में दिया गया.
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह तथा अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर विशेष रूप से मौजूद थे. मतगणना दलों का गठन कर उन्हें दूसरे चरण का प्रशिक्षण 9 नवम्बर को दोपहर 3 बजे खंडवा रोड़ स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सभागृह में दिया जाएगा.
प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी उनको सौंपे गये दायित्वों को निर्वहन पूर्ण गंभीरता के साथ करें. मतगणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय किये गये नियम और दिशा-निर्देशों अनुरूप ही मतगणना का कार्य करें. इसके लिये वे नियम और निर्देशों का सुक्ष्मता के साथ अध्ययन करें और उसका अक्षरश: पालन करें.
मतगणना के कार्य में किसी भी तरह की गलती मान्य नहीं होगी. सभी अधिकारी कर्मचारी पूर्ण सजग होकर मतगणना का कार्य करें. कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर आर.के. पाण्डे ने विस्तार से प्रशिक्षण दिया. उन्होंने बताया कि अभी माईक्रो आब्जर्वर, सुपरवाइजर और गणना सहायकों की नियुक्ति की गई है. रिजर्व सहित कुल 171 माईक्रो आब्जर्वर, सुपरवाइजर और गणना सहायक नियुक्त किये गये.
इसके बाद अब मतगणना दलों का गठन किया जायेगा. दल गठन के बाद 9 नवम्बर को दूसरे चरण का प्रशिक्षण होगा. मतगणना वाले दिन 10 नवम्बर को सुबह 5 बजे रैंडमाईजेशन कर मतगणना दलों को टेबल आवंटित की जाएगी.
एक टेबल पर तीन मतगणनाकर्मी
प्रशिक्षण में बताया गया कि नेहरू स्टेडियम के दो हॉल में मतों की गणना का कार्य किया जाएगा. प्रत्येक हॉल में सात-सात टेबलें रहेंगी. प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर, एक गणना सहायक और एक मॉईक्रों ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे. इस तरह एक टेबल पर तीन-तीन मतगणना कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. कुल 14 टेबलों पर 42 मतगणना कर्मी रहेंगे.
इसी तरह डाक मतपत्रों की गणना के लिये पृथक से चार टेबलें रहेंगी. प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाईजर, दो गणना सहायक और एक मॉईक्रों ऑब्जर्वर रहेंगे. इस तरह चार टेबलों पर कुल 16 कर्मचारी डाक मतपत्रों की गणना का काम देखेंगे. मतगणना के लिये कुल 28 राउंड होंगे. दो हॉल में मतों की गणना के लिये जालियां लगाई जा रही हैं, जाली के एक तरफ मतगणना का कार्य होगा, दूसरी ओर प्रत्याशियों के अभिकर्ता बैठेंगे.