- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
कार खराब होने पर डायल-100 सेवा ने सहायता कर गंतव्य के लिए रवाना किया
इंदौर. उज्जैन से इंदौर जा रहे परिवार की मध्य रात्री में कार खराब हो गई. डायल-100 सेवा ने उनकी सहायता कर गंतव्य के लिए रवाना किया.
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात 1.36 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना सांवेर के अंतर्गत फिलोदा फाटा के पास कॉलर की कार खराब हो गई है.
साथ में महिलाएं व बच्चे भी है तथा पुलिस सहायता की आवश्यकता है. सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र. 36 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया.
एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक-3024 कपिल मण्डलोई, सैनिक 377 विक्रम राठौर और पायलेट प्रेमदास वैष्णव ने मौके पर पहुँचकर बताया कि शादी समारोह से लौट कर परिवार इंदौर जा रहा था सुनसान रास्ते मे कार का टायर पंचर हो गया था रास्ता सुनसान होने के कारण कार मे बच्चे व महिलाए डरे सहमे हुए थे.
परिवार ने डायल-100 का साथ पाकर अपने आप को सुरक्षित महसूस किया. डायल-100 सेवा द्वारा कार व परिवार को नजदीक के पेट्रोल पंप पहुंचाया व पंचर सही कराकर गंतव्य के लिए रवाना किया. डायल 100 स्टाफ द्वारा रात्री मे मुसीबत मे फँसे यात्रियों की मदद सराहनीय है.