- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
तारक मेहता की दिशा वकानी और गुरुचरण सिंह स्टार भारत के अपकमिंग नॉन फिक्शन शो कॉमेडी स्टार्स का होंगे हिस्सा
स्टार भारत के नए शो ‘कॉमेडी स्टार्स’ ने पहले ही दर्शकों के बीच खूब चर्चा बटोर ली है। शो के निर्माताओं ने इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसलिए तो वह इसके लिए सर्वश्रेष्ठ स्टार कास्ट का चुनाव कर रहे हैं ।
खबर है कि तारक मेहता कि दीशा वकानी और गुरुचरण सिंह को स्टार भारत के अपकमिंग नॉन फिक्शन शो का हिस्सा बनाने के लिए अप्रोच किया गया है।
वैसे आपको बता दूं कि ये दोनों सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो का हिस्सा रहे हैं जिसने लगभग एक दशक तक दर्शकों का मनोरंजन किया है। दिशा वकानी और गुरुचरण सिंह इससे पहले कभी भी एक नॉन -फिक्शन शो का हिस्सा नहीं रहे हैं। इस शो का हिस्सा बनना निश्चित रूप से फैन्स और दर्शक दोनों के लिए एक नया अनुभव होगा।
हाल ही में हुए रिसेंट शो के एक्ज़िट ने उनके लिए इस कॉमेडी शो की मैगनम स्टार कास्ट में शामिल होने के दरवाजे खोल दिए हैं। लोगों के जीवन में खुशी लाने वाले उनके पसंदीदा कलाकारों कि एंट्री से दर्शक निश्चित रूप से बहुत खुश और उत्साहित होंगे।
अभिनय की बात करें तो दिशा और गुरूचरण सिंह दोनों को उनके अभिनय के लिए पहचाना जाता है और आसानी से अपने किरदार में उतरकर खुदको पेश करते हैं। को स्टार्स के साथ उनकी कॉमेडी टाइमिंग कुछ ऐसी रही, जो दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आई।
निश्चित रूप से शो में उनका जुड़ाव कुछ ऐसा है, जिसे हर कोई देखना चाह रहा है। इसके अलावा और भी रोमांचक खबरें हैं जो इस शो को लेकर आ रही हैं। फिलहाल यह दिशा और गुरुचरण के प्रसंशकों को खुश करने का क्षण है