- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
वुशु चैंपियनशिप में लहराया माउंट लिट्रा जी स्कूल इंदौर का परचम, आठ विद्यार्थियों को मिले मेडल
इंदौर। शिक्षा क्षेत्र में नए कीर्तिमान रचने वाले माउंट लिट्रा जी स्कूल के विद्यार्थियों को खेल गतिविधियों और स्पर्धाओं में भी बड़ी सफलता मिल रही है। सामान्य खेलों से हटकर वुशु में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थियों ने आठ मेडल जीते हैं। सात विद्यार्थियों ने सोना यानी गोल्ड मेडल जीते हैं जबकि एक ने सिल्वर मेडल हासिल किया है।
गौरतलब है कि वुशु संघ के तत्वावधान में 18 से 20 दिसंबर 2020 तक ओम मंगलम गार्डन में जिला स्तरीय चैंपियनशिप आयोजित की गई थी। इसमें 180 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें माउंट लिट्रा जी स्कूल के आठ विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।
इनमें कक्षा 6 की विद्यार्थी आरती बैरागी (गोल्ड मेडल), कक्षा 6 के हुजे अली (गोल्ड मेडल),कक्षा 8 के विवेक पंवार (गोल्ड मेडल), कक्षा 9 के शौर्या जायसवाल(गोल्ड मेडल), कक्षा 9 की याशिका गौड़ (गोल्ड मेडल), कक्षा 9 के फरहान मंसूरी (गोल्ड मेडल), कक्षा 11 के चिन्मय रावत (गोल्ड मेडल) और कक्षा 6 के लकी गौड़ (सिल्वर मेडल) शामिल हैं।
टीम चैंपियनशिप में भी माउंट लिट्रा जी स्कूल की टीम (कोच लियाकत मंसूरी) दूसरे स्थान पर रही। चयनित विद्यार्थी राज्य स्तरीय वुशु चैंपियनशिप में शामिल होंगे।
इंदौर वुशु एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेशसिंह भदौरिया, संरक्षक कुलभूषण मित्तल, सचिव इंद्र देव शर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अमित चोपड़ा, यशवंत मेवाड़ा और अशोक राठौड़ भी मौजूद थे।