- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
आज से मलमास प्रारम्भ, विवाह आदि मंगलकार्यों पर लगेगा विराम
अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक नहीं हो सकेंगे शुभ कार्य
इंदौर. आज से मलमास प्रारम्भ होगा विवाह आदि मंगलकार्यों पर विराम लग जाएगा. सूर्य का धनुराशि में प्रवेश होगा. एक माह विवाह आदि मंगलकार्य मलमास (धनुर्मास) के चलते नहीं हो सकेंगे. 15 दिसंबर को रात्रि 9 बजकर 32 मिनिट पर सूर्य वृश्चिक से धनु राशि मे जैसे ही प्रवेश करेंगे मलमास प्रारंभ हो जाएगा. सूर्य 14 जनवरी को प्रातः 8.15 बजे धनु से मकर राशि मे प्रवेश करेंगे. पूरे माह ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें.
यह बात आचार्य पण्डित रामचंद्र शर्मा वैदिक ने बताया कि यह पूरा मास मल, धनुर्मास के नाम से प्रसिद्ध ह. ,इस माह के अधिपति प्रजाके पालक भगवान विष्णु है. पूरे माह देवाराधन,संकीर्तन, कथा, दान, पुण्य व भगवान के द्वादशाक्षर मंत्र ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय आदि भगवतकार्य से वासुदेव की कृपा प्राप्त होगी. ज्योतिष में धनु व मीन ये दोनों गुरु की राशियां है. सूर्य का जब इन दोनों राशियों प्रवेश होता है गुरु का बल कमजोर हो जाता.
गुरु विवाह आदि धार्मिक कार्यों का मुख्य कारक ग्रह माना जाता है. जब देवराज गुरु का बल कमजोर या क्षीण हो जाता है ऐसी स्तिथि में शुभ कार्यों का औचित्य नहीं रह जाता है. ये दोनों के अधिपति स्वयं वासुदेव है अतः उनकी आराधना उचित ही है. 16 दिसम्बर से धनुरमास आरम्भ होगा जो मकर संक्रांति के पूर्व 13 जनवरी तक रहेगा. 14 जनवरी को भगवान भुवन भास्कर जैसे ही शनि प्रधान मकर में प्रवेश करेंगे.
सभी प्रकार के शुभ कार्यों का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा. तुलसी व पीपल के वृक्ष की करें पूजा व दीपदान मल मास में भगवत्कृपा प्राप्ति हेतु ब काल सर्प दोष, पितृ दोष,मातृ दोष, ग्रहण आदि दोषों में दीपदान का विशेष महत्व बताया है. इस वर्ष मल माह के साथ ही आगे शुक्र व गुरु का तारा भी अस्त रहेगा ऐसी स्तिथि में विवाह आदि शुभ कार्य अप्रैल 21 के अन्तिम सप्ताह तक नहीं हो सकेंगे.
सूर्य व गुरु महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है.
विवाह में वर (लड़के) को सूर्य व चन्द्रमा का बल तथा कन्या (लड़की) को चन्द्र व गुरु का बल देखा जाता है. अतः सूर्य व गुरु वर कन्या हेतु महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है. सूर्य का गुरु की राशि मे प्रवेश करना ही मल, खर व धनुर्मास कहलाता है. गुरु की दो राशियां है धनु व मीन.