- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
सड़े आलू और हानिकारक केमिकल से बनाते थे चिप्स
फैक्ट्री पर प्रशासन का छापा, हजारों क्वींटल आलू और केमिकल बरामद
इंदौर. जिले में कलेक्टर के निर्देशन में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत मिलावटखोरों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है. अभियान के तहत सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा गठित दल द्वारा एक और बड़ी कार्रवाई की गई. सड़े आलू से चिप्स बनाने वाली कंपनी पर छापा मारा गया और हजारों क्विंटल आलू बरामद किया गया.
एडीएम अभय बेड़ेकर ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम द्वारा सांवेर रोड में अवंतिका नगर स्थित साँवरिया फ़ूड प्रॉडक्ट पर छापामार कार्यवाही की गई. कारखाने में प्रवेश करते ही अधिकारी हैरान रह गए. पूरा कारखाना एक अजीब दुर्गंध से भरा हुआ था.
यह दुर्गंध सड़े हुए आलूओं की थी जिन्हें केमिकल से वॉश कर चिप्स तैयार की जा रही थी. एसआरडी चिप्स के नाम पर कई फ्लैवर में चिप्स तैयार किया जाता है. इसके बाद उन्हे पैकिंग कर मार्केट में बिक्री हेतू भेजा जाता है. कारखाने से करीब डेढ़ हजार क्वींटल सड़ा आलू और केमिकल अधिकारियों ने बरामद किया.
कारखाने का संचालन रतन कुमावत पिता सुखलाल कुमावत द्वारा किया जा रहा था. कारखाने का मालिक सुखलाल कुमावत है. सांवरियां फूड पर जिस केमिकल से सड़े गले आलूओं को धोया जा रहा था, वह खाने योग्य नहीं है. यह हाईड्रो पावडर है जिसका उपयोग अन्य कामों के लिए किया जाता है. हाईड्रो पाउडर नॉन एडिबल है जिससे आलू धोया जा रहा है जो अनसेफ़ श्रेणी में आता है।