- टास्कअस ने हर महीने 250 से ज़्यादा नए स्टाफ को नियुक्त करने की योजना के साथ इंदौर में तेजी से विस्तार शुरू किया
- Capture Every Live Moment: OPPO Reno13 Series Launched in India with New MediaTek Dimensity 8350 Chipset and AI-Ready Cameras
- OPPO India ने नए AI फीचर्स के साथ पेश की Reno13 सीरीज़
- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
जबरदस्त ऐक्शन का आनंद उठाने के लिये हो जाईये तैयार, क्योंकि ‘सालार :पार्ट 1-सीज़फायर’ आ रहा है 16 फरवरी को डिज्नी+ हॉटस्टार पर!
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित और हॉमबेल फिल्म्स द्वारा निर्मित, सालार :पार्ट 1-सीज़फायर की स्ट्रीमिंग 16 फरवरी 2024 से सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर शुरू होगी
मुंबई, जनवरी 2024 : क्या भाईचारे का पवित्र बंधन सत्ता के बोझ और खानसार का सिंहासन पाने की प्रबल इच्छा के नीचे दब कर रह जायेगा? वर्ष 2024 की शुरूआत इसी सवाल का जवाब ढूंढती ब्लॉकबस्टर फिल्म सालार : पार्ट 1- सीज़फायर के साथ हुई थी। दमदार ऐक्शन हीरो प्रभास और चार्मिंग अभिनेता पृथ्वीराज के बेमिसाल अभिनय से सजी इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर राज किया। अब हिन्दी में इस फिल्म को 16 फरवरी 2024 से डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। मास्टरमाइंड प्रशांत नील द्वारा निर्देशित एवं लिखित तथा हॉमबेल फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘सालार : पार्ट 1-सीज़फायर’ सिर्फ डिज़्नी+हॉटस्टार पर हिन्दी में आपको लुभाने के लिये तैयार है।
सालार : पार्ट 1-सीज़फायर के निर्देशक एवं लेखक प्रशांत नील ने कहा, ‘दमदार ऐक्शन और प्रभावशाली म्यूजिक से भरपूर बागी कथाओं का मैं हमेशा से ही बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। ‘सालार’ के साथ मैं एक ऐसी कहानी बनाना चाहता था, जहां हर हीरो कहीं न कहीं से खलनायक भी है। फिर चाहे आप वर्धा के संघर्षों के साथ जुड़ाव महसूस करें या फिर देवा के पराक्रम से, आखिर में दोनों ही अपने-अपने युद्धों के बोझ के नीचे दबे नजर आते हैं। सालार की यही खासिसत मेरे हिसाब से इसे बाकी की फिल्मों से अलग बनाती है। यह एक ऐसी कहानी है, जो आपके साथ जुड़ जाएगी। इस फिल्म के प्रसारण के हिन्दी में डिज़्नी+हॉटस्टार पर शुरू होने के साथ इसके नये क्षेत्रों तक पहुंचने और इसे और भी ज्यादा दर्शकों को दिखाने के लिये उत्सुक हैं। इसकी कहानी उन्हें अपने साथ जोड़ेगी और यह देखने के लिये व्यक्तिगत तौर पर मैं बहुत उत्साहित हूं।’’
प्रभास, जोकि सालार : पार्ट 1-सीज़फायर में देवा का टाइटुलर रोल कर रहे हैं, ने कहा, ‘सालार :पार्ट 1-सीज़फायर’ की कामयाबी के साथ नये साल के जश्न की शुरूआत करते हुये मुझे बेहद खुशी हो रही है। इस फिल्म को बनाने का सफर बेमिसाल रहा है और हम सभी के लिये यह एक भावनाओं के उतार-चढ़ाव की भी एक यात्रा थी। अब यह फिल्म डिज़्नी+हॉटस्टार पर हिन्दी में आ रही है, जिसके जरिये लाखों दर्शक इसे देख पायेंगे। मैं दुनिया भर के दर्शकों के सामने इस कहानी को प्रस्तुत करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। उत्तर और मध्य भारत में मेरे प्रशंसक सोशल मीडिया पर लगातार यह जानने के लिये उत्सुक थे कि हिन्दी में इस फिल्म की स्ट्रीमिंग कब से शुरू होगी और यह खबर उनके लिये ही है। जाईये और डिज़्नी+हॉटस्टार पर इस फिल्म का आनंद उठाइये।’’
पृथ्वीराज जोकि सालार: पार्ट 1 सीज़फायर में वर्धा का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, ‘‘सालार :पार्ट 1- सीज़फायर’ एक ऐसी स्क्रिप्ट है, जिसे मैं ठुकरा नहीं सकता था और जब दर्शक डिज़्नी +हॉटस्टार पर यह फिल्म देखेंगे, वे जान जायेंगे कि आखिर उसमें ऐसा है क्या। यह एक जबरदस्त स्क्रिप्ट है और बेहतरीन कलाकारों, बेमिसाल निर्देशन एवं सिनेमैटोग्रॉफी ने इसे और भी लाजवाब बना दिया है। मैं कभी भी यूं ही कोई प्रोजेक्ट नहीं करता, बल्कि तभी उसे करता हूं, जब मुझे कहानी अच्छी लगती है। ‘सालार :पार्ट 1-सीज़फायर’ में मैंने अपनी जी-जान लगा दी है और अब डिज़्नी+हॉटस्टार पर इस कहानी को लेकर दुनिया भर के दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’’
‘सालार : पार्ट 1-सीज़फायर’ के हिन्दी प्रीमियर के साथ साम्राज्य के लिये महान युद्ध की शुरूआत का साक्षी बनिये, 16 फरवरी से सिर्फ डिज़्नी+हॉटस्टार पर