- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
रणवीर सिंह से यह प्यारा राज़ छिपा रहे हैं कार्तिक और सारा!
ज़ी टीवी के प्रो म्यूज़िक काउंटडाउन में कुछ चैंकाने वाले खुलासे करने जा रहे हैं ये बॉलीवुड स्टार्स
हमारे देश में जहां बॉलीवुड और म्यूज़िक को किसी धर्म से कम नहीं माना जाता, वहीं अब ज़ी टीवी अपने ताजा वीकेंड प्राइमटाइम शो में दर्शकों के लिए इन दोनों क्षेत्रों का बेस्ट लेकर आया है।
इस चैनल ने अपनी तरह का पहला म्यूज़िक काउंटडाउन शो – ‘प्रो म्यूज़िक काउंटडाउन‘ पेश किया है, जिसे भारत के बेहतरीन आरजे, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूब सेंसेशन सिद्धार्थ कानन होस्ट कर रहे हैं। इस अभूतपूर्व चैट शो फॉर्मेट में सुपरहिट गाने पेश किए जाते हैं, साथ ही बॉलीवुड के सबसे हॉट सेलिब्रिटीज़ भी इस शो में आकर अपने करियर, रोमांस और बी-टाउन के गरमागरम विषयों पर चर्चा करते हैं।
इस शो के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को आगामी फिल्म लव आज कल 2 के लीड सितारों – कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के साथ मस्ती भरे पल गुजारने का मौका मिलेगा। इन दोनों को-स्टार्स के बीच ऑफस्क्रीन बड़ा अनोखा तालमेल है और उनकी यही केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन भी साफ नजर आती है। दोनों कलाकारों ने जल्द रिलीज हो रही अपनी फिल्म के बारे में खुलकर बातें कीं और साथ ही यह भी बताया कि उन दोनों की मुलाकात कैसे हुई थी।
अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में जब सारा अली खान ने ‘लव आज कल 2‘ की शूटिंग को यादगार बनाने के लिए इम्तियाज़ अली, कार्तिक आर्यन और अन्य को-स्टार्स को धन्यवाद दिया, तब रणवीर सिंह ने फौरन उन्हें याद दिलाया कि कार्तिक से उनका परिचय किसने कराया था।
हालांकि रणवीर का यह दावा गलत निकला, जब सारा ने इस पर एक ताजा अपडेट दिया। इस एक्ट्रेस ने बताया, ‘‘मैं और कार्तिक पहली बार रणवीर सिंह के जरिए नहीं मिले थे, बल्कि हम लोग पहले भी मिल चुके थे। लेकिन हम रणवीर को खुश करने के लिए उनसे झूठ बोलते रहे क्योंकि वो बहुत स्वीटहार्ट हैं।‘‘