- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
कोरोना के बाद कैसे करे ऑडिट
आईसीएआई इंदौर की सीए शाखा में बुधवार को ऑडिट आफ्टर कोरोना पर वेबिनार का आयोजन हुआ| जिसके वक्ता सीए. असीम त्रिवेदी ने बताया कि इस बार ऑडिट 12 माह की जगह 15 माह का करना होगा|
31 मार्च का क्लोजिंग स्टॉक निकालने के लिए अप्रैल, मई, और जून की सेल्स एवं परचेस की रिवर्स कैल्कुलेशन करनी होगी|क्योकि 31 मार्च को सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन की वजह से ऑडिटर क्लोजिंग स्टॉक को फिजिकली जाँच नहीं कर सके|
ऐसे में उन्हें अप्रैल, मई, और जून में की गई सेल्स एवं परचेस को ध्यान में रखकर रिवर्स कैल्कुलेशन करनी होगी| इसलिए एनालिटिकल टूल को अगले महीनो की सेल्स और परचेस के माध्यम से 31 मार्च तक के स्टॉक की गणना करनी होगी|
वेबिनार में इंडस्ट्री, सेल्स,कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रैक्ट, एम्प्लॉय बेनिफिट्स और फोरिंग एक्सचेंज पर चर्चा हुई | इंदौर ब्रांच के चेयरमेन सीए हर्ष फ़िरोदा ने अपने स्वागत उद्धबोधन में बताया कि
ऑडिट रिपोर्ट में कुछ कॉमन गलतियां होती है जिनको समझना आवश्यक है|
वेबिनार का संचालन इंदौर ब्रांच के सेक्रेटरी सीए गौरव माहेश्वरी ने किया | सिकासा चेयरमेन सीए. समकित भंडारी द्वारा वक्ता का परिचय दिया गया, वेबिनार में रीजनल कॉउन्सिल मेंबर सीए चर्चिल जैन एवं अन्य 450 से अधिक सीए सदस्य लाइव थे |