- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
अच्छी स्क्रिप्ट के साथ काम करना पसंद: इशिता
इंदौर. मैं जब भी फिल्म साइन करती हूं तो स्क्रिप्ट को प्राथमिकता देती हूं. मैं हमेशा ही अच्छे डायरेक्टर और अच्छी स्क्रिप्ट के साथ काम करना पसंद करूंगी. अभी मैं कोई अच्छी लव स्टोरी करना चाहती हूं.
यह कहना है अभिनेत्री इशिता राज शर्मा का. वे शनिवार को शहर में थी. उन्होंने विराट कोहली के क्यूरेटेड लाइफस्टाइल मेन्सवेअर फैशन ब्रांड रोंग के आउटलेट का उद्घाटन किया. इशिता ने बताया कि यह स्टोर ट्रेंडी डिजाइन और क्विर्की स्टाइल के साथ मेन्सवेअर का नया कलैक्शन पेश करता है. इन डिज़ाइनों में कैजुअल और सेमी-फॉर्मल अवसरों पर पहनने योग्य टी-शर्ट, शर्ट, चीनोज, स्लिम-फिट पतलून और कैजुअल जैकट आदि शामिल हैं. यह यूथफुल ब्रांड हैं.
इशिता ने बताया कि निर्देशक लव रंजन के साथ तीन फिल्में कर चुकी हूं. शुरू की दो फिल्मों में मुझे ज्यादा पहचान तो नहीं मिली लेकिन सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद लोग मुझे पहचानने लगे हैं. मुझे देखकर लोग रिएक्ट करते हैं तो मुझे बहुत ही खुशी मिलती है.
इशिता ने कहा कि लव रंजन सर के साथ तीन फिल्में कर चुकी हूं. वो बहुत ही टेलेंटेड डायरेक्टर हैं. वो हम सभी कलाकारों को जानते हैं इसलिए उनके साथ काम करने में मजा आता है. हम जब उन्हें मिले थे तब यंग डायरेक्टर थे. वो हमारे लिए दो पार्ट प्ले करते हैं एक मेंटर का और दूसरा डायरेक्ट का. उनसे हमने बहुत कुछ सीखा है. वे हमें बच्चों की तरह सिखाते हैं.
आत्मविश्वास के कारण फेस किया कैमरा
इशिता ने बताया कि एक्टिंग का मैंने सोचा नहीं था. मैं फैमेली फ्रेंड के साथ मुंबई गई थी. वह एक कांस्टिंग डायरेक्टर के कहने पर ऑडिशन देकर आई थी. जब दिल्ली गई तो मुझे फोन गया और मुझे सिलेक्ट कर लिया गया. इस बात का मेरे घरवालों को भी यकीन नहीं हुआ था.
इशिता ने बताया कि मैंने कोई ट्रेनिंग नहीं ली और ना ही एक्टिंग का कोई नॉलेज. बस मुझमें आत्मविश्वास था. उसी आत्मविश्वास के साथ मैंने कैमरे फेस किया तो मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई.