- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
ICSI ने शहीद की बेटी कोष में दिया अंशदान
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने देश के रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी को शहीद की बेटी कोष में एकत्रित 05 लाख की राशि का चेक सौंपा। सीएस इंस्टिट्यूट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएसरणजीत पांडे एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीएस आशीष गर्ग ने यह चेक संस्थान की तरफ से माननीय रक्षामंत्री को सौंपा।
संस्थान के अध्यक्ष सीएस रणजीत पांडे ने बताया की संस्थान ने देश की सम्प्रभुता की रक्षा में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों की बेटियों की शिक्षा के लिए यह पहल शुरू की गई थी. शहीद के बेटी पहल के अंतर्गत संस्थान ने संस्थान के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित गणमान्य अतिथियों , वक्ताओं को स्मृति चिन्ह,एवं गुलदस्ते या अन्य कोई उपहार देने की प्रथाको बंद कर उस राशि को शहीद की बेटी नाम से समर्पित कोष में जमा करने सम्बन्धी दिशानिर्देश पुरे देश के सभी ऑफिसेस को दिए गए थे।
इस कोष में जमा राशि को समय समय पर वीरशहीदों की बेटियों शिक्षा एवं कल्याण के लिए रक्षा विभाग को हस्तांतरित कर दिया जाता है। संस्थान अपनी इस पहल के माध्यम से अब तक शहीद की बेटी कोष के द्वारा रक्षा मंत्रालय के सम्बंधित विभाग को शहीद की बेटियों की शिक्षा एवं कल्याण के लिए 20 लाख की राशि दे चूका है।
संस्थान के उपाध्यक्ष सीएस आशीष गर्ग ने बताया की इसी सन्दर्भ में संस्थान ने अपने एक और विनम्र प्रयास के तहत भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की केंद्रीय कार्यकारिणी ने भारतीयसशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के कर्मियों का देश की सुरक्षा और संप्रभुता को बनाए रखने में सराहनीय योगदान देने पर सीएस कोर्स में सेनिको के परिवारों के लिए कुछ रियायतों की घोषणाकी है।
संस्थान ने आर्थिक रूप से पिछड़े और शैक्षणिक रूप से उज्ज्वल छात्रों को मदद करने के लिए आईसीएसआई स्टूडेंट्स एजुकेशन फंड ट्रस्ट ’बनाया है जो आर्थिक रूप से जरूरतमंद औरअकादमिक रूप से उज्ज्वल छात्रों को शिक्षा प्रदान करने के लिए आर्थिक रूप से मदद करता हे इससे राष्ट्र निर्माण और सामाजिक जिम्मेदारी के उद्देश्यों में योगदान देता है।