कम्युनिकेशन सिस्टम में चल रहे शोध कार्यों की जानकारी दी

इंदौर. कम्युनिकेशन सिस्टम विषय पर मेडिकेप्स, इन्दौर एवं राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में टीईक्यूआईपी-3 के अंतर्गत मेडिकेप्स के इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीयरिंग विभाग में पांच दिवसीय फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ प्रो. गणपति पाण्डा आईआईटी भुवनेश्वर, प्रो. एस.सी. चौबे टीईक्यूआईपी-3 समन्वयक, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विष्व विद्यालय भोपाल एवं मेडिकेप्स के निदेशक डॉ. सुनील कुमार सोमानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ.
प्रो. चौबे ने टीईक्यूआईपी-3 प्रोग्राम एवं इसके उद्देश्यों के बारे में बताया. वहीं प्रो. गणपति पाण्डा नें बताया कि कम्युनिकेशन सिस्टम ने किस तरह मानव जीवन को प्रभावित किया है. प्रो. गणपति पाण्डा ने प्रतिभागियों को कम्युनिकेशन सिस्टम में चल रहे प्रगत शोध कार्या की भी जानकारी दी.
इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. सुनील कुमार एवं मेडिकेप्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड मैनेजमेंट, के चेयरमेन आर.सी. मित्तल हैं. पांच दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश के जाने माने इंजीनियरिंग संस्थानों के प्रोफेसर कम्युनिकेशन सिस्टम के विभिन्न आयामों के बारें में अपने विचार व्यक्त करेंगें.
इस कार्यक्रम में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी श्ष्वि विद्यालय से अनुबंधित विभिन्न इंजीरियरिंग संस्थानों के लगभग 50 शिक्षकगण भाग लेंगें. कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक प्रो. डॉ. डी. के. पाण्डा ने स्वागत संबोध दिया। कार्यक्रम का संचालन वर्षा खुले एवं नवनीत चौहान ने किया एवं आभार श्रीमती सरिता कंसल ने माना।

Leave a Comment