आईपीसी बैंक ने किया 5.38 करोड़ रूपये का सकल लाभ अर्जित

बैंक की 102 वीं वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न
इंदौर. इंदौर प्रीमियर को-ऑपरेटिव (आईपीसी) बैंक की वार्षिक साधारण सभा कल जाल सभागृह में सम्पन्न हुई।
बैठक में बैंक अध्यक्ष श्री उमानारायणसिंह पटेल, विधायक एवं बैंक संचालक श्री रमेश मैन्दोला, बैंक उपाध्यक्ष श्री अशोक सोमानी, श्री रंजनसिंह चौहान, संचालकगण श्री गोपालसिंह चौधरी, श्री देवराजसिंह परिहार, श्री कंचनसिंह चौहान, श्री हुकमसिंह सांकला, श्री बृजभूषण शर्मा, श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री मोर्य, श्री नारायण मुकाती, श्री राजेश शर्मा, श्री हरिसिंह नागर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आलोक जैन उपस्थित थे।
बैंक के अध्यक्ष श्री उमानारायण सिंह पटेल ने बैंक की प्रगति के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि जिले के विशेषकर कृषि विकास में बैंक क्या-क्या सहयोग कर रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक का एन.पी.ए. लगातार कम हो रहा है, बैंक की वित्तीय स्थिति लगातार मजबूत हो रही है.
बैंक जिले के किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है। इसके तहत बैंक एटीएम की स्थापना तथा रूपे किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आलोक जैन द्वारा बैंक के वर्ष 2017-18 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।
बैंक का कुल कारोबार 17 अरब 17 करोड़ 52 लाख रूपये हो गया है। वर्ष 2016-17 में बैंक की अंशपूंजी 58.02 करोड़ रूपये थी जो वर्ष 2017-18 में 60.12 करोड़ रूपये हो गई है। इसी प्रकार 31 मार्च,17 पर बैंक की कार्यशील पूंजी 12 अरब 36 करोड़ 14 लाख रूपये से बढ़कर मार्च,2018 में 13 अरब करोड़ 78 लाख रूपये  हो गई है।
बैंक द्वारा वर्ष 2017-18 में 5 करोड़ 38 लाख रूपये का सकल लाभ अर्जित किया गया। बैंक का वर्षान्त पर एन.पी.ए. गत वर्ष 2.26 प्रतिशत से घटकर 2.22 प्रतिशत रहा है।
कार्यक्रमान्तर्गत बैंक शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में “”शताब्दी दर्पण” के प्रकाशन में सराहनीय योगदान हेतु डॉ. डी.पी. गर्ग एवं बैंक के रिटायर्ड अधिकारी श्री एम.एल.शर्मा को सम्मानित किया गया तथा बैंक की विभिन्न शाखाओं एवं सम्बद्ध प्राथमिक कृषि सहकारी संस्थाओं को अमानत संग्रहण, ऋण वसूली एवं मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में उत्कृष्ठ कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम का संचालन बैंक उपाध्यक्ष श्री अशोक सोमानी द्वारा किया गया तथा समापन अवसर पर बैंक संचालक श्री हुकमसिंह सांकला द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Comment