उर्वशी रौतेला के लिए एक ड्रेस को पूरा करने में हमें 150 घंटे का समय लगा, जिसकी कीमत 45,000 USD है – डिज़ाइनर माइकल सिनको

मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला खूबसूरती की एक मिशाल है, वो आज जिस मुकाम पर उसके लिए उन्होंने ख़फ़ी कुछ देखा है और उसके साथ ही ख़फ़ी स्ट्रगल भी की है। आज वो कोई भी ड्रेस या फिर अपने लुक के ऊपर एक्सपरिमेंट करती है तो वो एक ट्रेंड बन जाता है जिसे हर कोई फॉलो करता है
हालही में उर्वशी रौतेला नए साल में सेलिब्रेशन के लिए एक बहुत ही खूबसूरत रेड ऑउटफिट पहन कर एक फंक्शन अटटेंट करने गयी थी जिसके लिए उन्हें १५ मिनट के ४ करोड़ रुपए मिले थे । लेकिन क्या आप जानते है की उस फंक्शन में उर्वशी ने जो रेड गाउन पहना था उसे बनाने के लिए १५० घंटे का समय लगा है और इस ड्रेस की कीमत तो सुन कर आप हैरान हो जायेंगे, इस की कीमत बत्तीस लाख रुपए है, जिसे पहन कर उर्वशी ख़फ़ी खूबसूरत लग रही है। इस ड्रेस को मशहूर डिज़ाइनर माइकल सिनको ने डिज़ाइन किया है।
माइकल सिनको ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राइ बच्चन के लिए भी डिज़ाइन जिसे पहन कर ऐश्वर्या कांन्स के रेड कारपेट पर वाक करती हुई नज़र आयी थी।
उर्वशी, मोहन भारद्वाज की फिल्म “ब्लैक रोज ” में भी काम कर रही है, जोकि उनकी पहली द्विभाषी फिल्म है, ये मूवी शेक्सपियर “द मर्चेंट ऑफ वेनिस” पर आधारित है, जिसमें उर्वशी शर्लक की निर्णायक भूमिका निभाती नजर आएंगी!