- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
दर्शकों के प्यार और समर्थन ने ही मुझे विश्वसनीयता के साथ खंडेराव का किरदार निभाने की हिम्मत दी : क्रिश चौहान
मुम्बई. बहुत-से लोग मानते हैं कि एक्टिंग का मतलब सिर्फ अपनी लाइनें याद करना और उसे स्क्रीन पर सुनाना होता है। लेकिन कुछ ही लोग इस बात को महसूस कर पाते हैं कि विश्वसनीयता और अदृश्य वास्तविकता को दर्शाने की काबिलियत ही असली एक्टिंग होती है। हालांकि इसके लिए एक एक्टर को बहुत-से धैर्य, अभ्यास और अटल इरादों की जरूरत होती है।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के पीरियड ड्रामा पुण्यश्लोक अहिल्याबाई में अहिल्याबाई होल्कर के पति का महत्वपूर्ण रोल निभा रहे चाइल्ड एक्टर क्रिश चौहान भी इस समय इसी तरह की चुनौती से गुजर रहे हैं। यह एक्टर मानते हैं कि उनके किरदार का व्यक्तित्व उनसे पूरी तरह अलग है। इसके बावजूद क्रिश चौहान ने अपनी जबर्दस्त स्क्रीन प्रस्तुति और अपने किरदार के सच्चे चित्रण के साथ दर्शकों को खासा प्रभावित कर लिया है।
इस बारे में बताते हुए क्रिश चौहान ने कहा, “अपने किरदार में ढलने और उसके नजरिए को समझने में मुझे कुछ वक्त लगा। वो इसलिए क्योंकि वह जिस तरह से चीजों को समझते हैं, मैं उससे नहीं जुड़ता हूं। खंडेराव में अहंकार और क्रोध है, जो मुझसे अलग है। लेकिन मेरा मानना है यहीं पर आपकी एक्टिंग की कला काम आती है। यह कुछ अलग और नया करने का मेरा मौका है। दर्शकों से मिले प्यार और समर्थन ने ही मुझे इस किरदार को इतनी विश्वसनीयता के साथ निभाने की हिम्मत दी।“