- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
खुशाली कुमार-पार्थ समथान पहली बार जुबिन नौटियाल और तुलसी कुमार के पहले प्यार का पहला गम में आ रहे हैं एक साथ
खुशाली कुमार और पार्थ समथान ने हाल ही में फैंस को ऑनलाइन जानकारी दी, जब उनकी एक पिक्चर वायरल हुई। सस्पेंस को खत्म करते हुए, दोनों एक टी-सीरीज सिंगल, एक सोलफुल रोमांटिक सॉन्ग, पहले प्यार का पहला गम के लिए एक साथ आ रहे हैं।
मनन भारद्वाज द्वारा कम्पोज और रश्मि विराग द्वारा लिखा गया सॉन्ग, जुबिन नौटियाल और तुलसी कुमार को एक बार फिर से साथ लाने का माध्यम है, जिन्होंने पहले इलेक्ट्रो-फॉक ट्रैक ‘ता चूमा’ से सभी का दिल जीत लिया था।
डायरेक्टर मोहन एस वैराग ने खुशाली कुमार और पार्थ समथान के बीच इलेक्ट्रिफाइंग केमेस्ट्री पेश की है, जो आपको पहले प्यार और उसके उतार-चढ़ाव की एक सुंदर यात्रा पर ले जाएगा।
खुशाली कुमार कहती हैं, “मेरा मानना है कि महान संयोजन भाग्य की बात है। ऐसा ही कुछ पहले प्यार का पहला गम के साथ हुआ है, जिसमें तुलसी और जुबिन ने एकजुट होकर अपनी आवाज दी है, जिसके लिरिक्स मनन भारद्वाज द्वारा बेहद खूबसूरती से कम्पोज किए गए हैं। संपूर्ण अनुभव स्वतंत्र रूप से बहने वाला रहा और भावनाएं बेहद सहजता से बाहर आ गईं।”
पार्थ समथान कहते हैं, “सोशल मीडिया पर तरह-तरह की रिसेप्शन की टीजर पिक्चर बहुत ही शानदार रही है। खुशाली कुमार के साथ काम करना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है और उम्मीद है कि फैंस सॉन्ग में हमारी केमिस्ट्री को पसंद करेंगे।
‘पहले प्यार का पहला गम’ एक सोलफुल रोमांटिक सॉन्ग है, और मुझे विश्वास है कि लिसनर्स इसे पसंद कर रहे हैं। मैंने पूरी टीम के साथ बहुत अच्छा समय बिताया। यह अच्छी वाइब्स से भरपूर था। मुझे लगता है कि यह वीडियो में भी प्रतिबिंबित होगा।”
‘पहले प्यार का पहला गम’ जल्द ही टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगा।