- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
- Akshay Kumar Emerges as the 'Most Visible Celebrity' as Celebrity-Endorsed Ads Witness a 10% Rise in H1 2024
- Madhuri Dixit's versatile performance in 'Bhool Bhulaiyaa 3' proves she is the queen of Bollywood
- PC Jeweller Ltd.Sets December 16 as Record Date as 1:10 Stock Split
किया मोटर्स ने पेश की बिल्कुल नई स्मार्ट अर्बन कॉम्पैक्ट एसयूवी
भारत में तैयार वाहन ने बनाया दुनिया जीतने का मंसूबा
विश्व के सबसे बड़े वाहन निर्माताओं में शामिल किया मोटर्स कार्पोरेशन ने आज पूरी दुनिया के सामने ‘किया सोनेट‘ की डिजिटल प्रस्तुति की। इसका निर्माण आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में स्थित किया के उत्पादन केंद्र में किया गया है। सोनेट किया की बिल्कुल नई स्मार्ट अर्बन कॉम्पैक्ट एसयूवी है।
यह सेल्टॉस के बाद ब्राण्ड का आधुनिकतम मेड इन इंडिया वैश्विक प्रोडक्ट है। नई सोनेट के साथ ही, किया मोटर्स ने उभरते हुए कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश किया है और अपने सेगमेंट के पहले फीचर्स के साथ नए मानदंड भी स्थापित किए हैं।
कंपनी ने फरवरी, 2020 में दिल्ली में आयोजित ऑटो एक्सपो में सोनेट कॉन्सेप्ट की ग्लोबल प्रस्तुति के बाद उत्पादन के लिए तैयार इस माॅडल का विश्व प्रीमियर आज किया है। भारत में शीघ्र ही नई कार की बिक्री शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही किया के अन्य वैश्विक बाजार में कार बिकने लगेगी।
किया मोटर्स कार्पोरेशन के प्रेसीडेंट और सीईओ हो संग सोंग ने कहा, ‘किया मोटर्स को वैश्विक तौर पर ऐसे उत्पादों के लिए चिन्हित किया जा रहा है, जो उत्कृष्ट डिजायन, विश्वस्तरीय गुणवत्ता और चकित करने की क्षमता रखते हैं। बिल्कुल नई सोनेट को जो चीज खास बनाती है, वह है किया और इसके चालकों और यात्रियों दोनों दोनों को खुश कर देने कीउम्मीद।
इसका असाधारण और आधुनिक डिजायन, ड्राइव करने का आनंद देने वाली डायानामिक्स, और किया के आधुनिकतम फीचर्स के साथ सोनेट हमारी उस महत्वाकांक्षा को प्रकट करने का माध्यम बन गई है, जिसके तहत हम किया को खासकर किशोरों और नई पीढ़ी के उपभोक्ताओं की पसंद का ब्राण्ड बनाना चाहते हैं। भारत एवं अन्य जगहों पर बाजारों में एसयवूी की बढ़ती मांगों को सोनेट पूरा करती है और यह बड़ी तादाद में लोगों को किया के ब्राण्ड की ओर आकर्षित करेगी। ’
किया मोटर्स इंडिया के एमडी और सीईओ कुकह्युन शिम ने कहा, ‘हमें सोनेट का पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जो कि मेड इन इंडिया जरूर है, लेकिन है यह पूरी दुनिया के लिए। सेल्टॉस और कार्निवाल की कामयाबी के बाद हमें पूरा भरोसा है कि किया भारत में सोनेट के जरिये ग्राहकों की अब तक अधूरी मांगों व इच्छाओं को पूरा करते हुए एक अन्य सेगमेंट को बदल कर रख देगी।
विभिन्न सेगमेंट के ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ‘किया सोनेट‘ गुणवत्ता, डिजाइन, टेक्नोलॉजी, फीचर्स और चलाने में अपने वर्ग सर्वोत्तम अनुभव देने के लिए तैयार व विकसित की गई है। सोनेट का निर्माण हमारे अनंतपुर प्लांट में किया के वैश्विक मानदंडों का पालन करते हुए किया जाएगा। हमें पूरा भरोसा है कि नए ग्राहकों और ब्राण्ड के वर्तमान प्रशंसकों दवारा इसे हाथों-हाथ लिया जाएगा। ’
सड़क पर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए नई सानेट में किया के डीएनए के अंदर रची-बसी बेहतरीन स्टाइल और प्रीमियर और यूथफुल अपील को शामिल किया गया है। विश्वास से भरी एक कॉम्पैक्ट बॉडी में अपनी डायनामिक झलक दिखाते हुए सोनेट कई तरह की स्टाइलिंग विशेषताएं दिखाती है, ताकि यह पूरी दुनिया की सड़कों पर अलग ही दिख सके।
इसमें किया की पहचान बनी टाइगर नोज ग्रिल, दिल की धड़कन जैसे जलने वाले एलईडी डीआर एल (दिन में चलने वाली लाइट) और आगे नीचे की ओर लगी फ्रंट स्किड प्लेट शामिल हैं। इसके सी-पिलर्स का खास डिजायन और ढांचे के साथ रियर विंडस्क्रीन इसके स्पोर्टी लुक को बेहतर नाते हैं। दिल की धड़कन की तरह चलने वाली एलईडी टेल लैंप रियर की शोभा बढ़ाते हैं।
भीतर की ओर एक बेहतर ढंग से निर्मित, उपयोग में आसान, कनेक्टेड इंफोटेन्मेंट और क्ल्स्टर इंटरफेस और चारों तरफ उपयोग में लाई गई उच्च गुणवत्ता की सामग्री के साथ सोनेट की पूरी डिजायन चालक के इर्द-गिर्द बुनी गई है। बाहरी ढांचे के कॉम्पैक्ट होने के बाद भी सोनेट का आंतरिक हिस्सा सभी यात्रियों के लिए बेहद खूबसूरती के साथ काफी जगह उपलब्ध कराता है।
इस सेगमेंट की तकरीबन सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए सोनेट कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश की जाएगी। दो गैसोलीन इंजनों का एक विकल्प – एक स्मार्टस्ट्रीम 1.2-लीटर चार-सिलेंडर और शक्तिशाली 1.0 टी-जीडीआई (टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन) – और एक कुशल 1.5-लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन पांच ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ उपलब्ध हैं।
इसमें पांच- और छह-स्पीड मैनुअल, एक सहज सात-स्पीड डीसीटी छह-स्पीड ऑटोमैटिक, और किआ के क्रांतिकारी नए छह-स्पीड स्मार्टस्ट्रीम इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (आईएमटी) शामिल हैं। यह किया की एक तकनीकी सफलता है, जो क्लच पेडल की अनुपस्थिति के कारण थकावट मुक्त ड्राइविंग धन्यवाद देता है। हालांकि इसमें एक पारंपरिक मैनुअल ट्रांसमिशन के रूप में ड्राइवर नियंत्रण है। इस सेगमेंट में पहली बार, सोनेट भी अपने 1.5-लीटर डीजल इंजन को छह स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश करती है।
सोनेट की डायनामिक्स और सस्पेंशन सेट-अप को इंजीनियरों द्वारा अपने शानदार डिजाइन और किया की स्पोर्टी और युवा ब्रांड छवि से मिलान करते हुए तैयार किया गया है, जो उत्साही लोगों के लिए उच्च ड्राइविंग आनंद प्रदान करता है।
ग्राहकों की एक विस्तृत जरूरतों के अनुरूप, सोनेट को दोहरी ट्रिम अवधारणा में पेश किया जाएगा। इसमें स्पोर्टी जीटी-लाइन ट्रिम शामिल है, जो अपने अंदर और बाहर की विभिन्न डिजाइन और कार्यात्मक तत्वों के माध्यम से उत्साही लोगों के लिए सोनेट की अपील को बढ़ाता है। जीटी-लाइन मॉडल, सोनेट को स्पोर्टीनेस का एक अतिरिक्त पुट प्रदान करते हैं और सड़क पर इसकी गतिशील मौजूदगी को उजागर करते हैं।
इतना ही नहीं, सोनेट ग्राहकों को पूर्ण आराम, सुविधा, सुरक्षा और इष्टतम ड्राइविंग आनंद प्रदान करने वाली कई ऐसी सुविधाओं से भरी हुई है, जो कि सेगमेंट की पहली बार दी गई हैं। इनमें शामिल है:
- नेविगेशन और लाइव ट्रैफिक के साथ सबसे बड़ा और सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास 10.25-इंच (26.03 सेमी) एचडी टचस्क्रीन
- वायरस से सुरक्षा के साथ स्मार्ट शुद्ध वायु शोधक
- सब-वूफर के साथ बीओएसई प्रीमियम सात-स्पीकर ऑडियो
- ड्राइवर और आगे बैठने वाले यात्री के लिए वैंटिलेटेड सीट
- एलईडी साउंड मूड लाइटिंग
- रिमोट इंजन यूवीओ कनेक्ट और स्मार्ट की से स्वचालित और मैनुअल ट्रांसमिशन ढंग से शुरू होता है
- ओवर-द-एयर (ओटीए) मैप अपडेट
- मल्टी-ड्राइव और ट्रैक्शन मोड और ऑटोमैटिक मॉडल के लिए ग्रिप कंट्रोल
- कूलिंग फंक्शन के साथ वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर
नई किया सोनेट, उपभोक्ता अंतर्दृष्टि संचालित उत्पाद नवाचार और अभिविन्यास पर किया के फोकस का प्रमाण है। यह युवा पीढ़ी की ओर लक्षित है जो तकनीक-प्रेमी, महत्वाकांक्षी और सामाजिक रूप से अत्यधिक जुड़े हुए हैं। किया मोटर्स इंडिया की ओर से हर छह से नौ महीने में एक नया उत्पाद पेश करने के वादे के अनुरूप इस फेस्टिव सीजन में भारत में सोनेट लॉन्च की जाएगी।
प्रमुख विशेषताएं
सोनेट बिल्कुल नई है। इसे किया मोटर्स इंडिया और दक्षिण कोरिया में किया के वैश्विक आरएंडडी मुख्यालय ने संयुक्त रूप से विकसित और निर्मित किया है। सोनेट का उत्पादन, भारत से खासकर इसके डिजाइन, इंजन व ट्रांसमिशन ट्यूनिंग और विशेषताओं, सस्पेंशन विशेषताएं और उच्च तकनीकी फीचर्स को लेकर व्यापक बाजार इनपुट के बाद शुरू किया गया है।
सोनेट के भारत में व्यापक सड़क परीक्षण भी किए गए हैं। इसके तहत, भारतीय और दक्षिण कोरियाई इंजीनियरों ने सोनेट के एक मॉडल के साथ विविध इलाकों, ड्राइविंग स्थितियों और जलवायु परिस्थितियों में 100,000 किलोमीटर से अधिक को कवर किया है। इन सब का नतीजा एक कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में सामने है, जो सड़क पर चले, तो लोग देखते रह जाएं।
इसमें ऐसी इंजीनियरिंग का उपयोग किया गया है कि चालक को मजा आ जाए। इसे विश्वस्तरीय गुणवत्ता के मानदंडों पर तैयार किया है। यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा सुविधा, आराम, सुरक्षा और फीचर्स के साथ पेश कीगई गाड़ी है।