- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
किक 2 की स्क्रिप्ट हुई फाइनल, जैकलीन फर्नांडीज को मिला एक परफ़ेक्ट बर्थडे गिफ्ट!
खूबसूरत अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज को ढ़ेर सारा प्यार और शुभकामनाएं मिल रहीं है क्योंकि आज अभिनेत्री का जन्मदिन है। फैंस से ले कर इंडस्ट्री के दोस्तों तक, हर कोई बॉलीवुड की सनशाइन गर्ल को जन्मदिवस की बधाई दे रहा है, वही इन सबके बीच, वर्धा नाडियाडवाला ने अभिनेत्री को एक स्पेशल गिफ़्ट दिया है।
वर्धा ने सोशल मीडिया पर किक के को-स्टार सलमान खान और निर्देशक/निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ जैकलीन की एक तस्वीर साझा की है और लिखते है,”And Here’s your Bday Present @jacquelineF143 this morning at 4am #sajidnadiadwala locked #Kick2 Script”
वर्धा ने पुष्टि कर दी है कि ‘किक’ की बहुप्रतीक्षित अगली कड़ी की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है।
वही, बर्थडे गर्ल जैकलीन ने अपना जन्मदिन अपने प्रशंसकों के साथ मनाया और उनके साथ एक वर्चुअल फैन मीटिंग का भी आयोजन किया गया था।