कोठारी इंस्टीट्यूट ने गढ़े सफलता के नए आयाम

Related Post

 इंदौर। कोठारी कोठारी इंस्टीट्यूट में जश्न का माहौल रहा। अवसर था ज्यूडिशियल सर्विसेस-2019 परीक्षा, मध्यप्रदेश में 2nd पोजिशन पर रही कु. अंकिता अग्रवाल की सफलता का जश्न मनाने  का। कोठारी इंस्टीट््यूट इंदौर का Topper देने का सिलसिला अनवरत जारी है।

सन् 2019 की ज्यूडिशियल सर्विसेस में प्रदेश की 2nd Topper श्री अंकिता अग्रवाल के सम्मान समारोह में कोठारी इंस्टीट््यूट इंदौर के CMD सुरेश कोठारी, ज्यूडिशियल सर्विसेस के पितामाह श्री शादाब हुसैन सर, इंदौर जिले के जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री अकरम शेख सर (DPO), कोठारी कालेज के प्राचार्य डा. O.P. दवे के साथ-साथ कोठारी से पूर्व मेें चयनित वर्तमान में इंदौर में पदस्थ न्यायाधीश कु. श्वेता खरे, पन्ना में पदस्थ न्यायाधीश श्री जगमोहन जी, नवीन चयनित न्यायाधीश कु. अंकिता अग्रवाल, तनवी माहेश्वरी, अभिषेक सोनी, राहुल सोनी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ हुआ। न्यायाधीश श्वेता खरे ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि पिता से अपनी पढ़ाई के लिए 5000 रुपए प्रतिमाह उधार लिए थे और आज स्वयं की कमाई से चुका रही हैं।

श्री शादाब हुसैन सर को पिता से अधिक सम्मानिय बताते हुए हार्दिक धन्यवाद देते हुए बताया कि – आदत बदलें, इरादे नहीं।।।।न्यायाधीश राहुल सोनी ने कहा कि स्वयं के चयन की खुशियों से ज्यादा साथियों का चयन न होना पीड़ा दायक रहा था।

कोठारी संस्थान को धन्यवाद देते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। नव चयनित प्रदेश की 2nd Topper श्री अंकिता अग्रवाल ने भी कोठारी इंसी। और शादाब हुसैन सर को पिता तूल्य बताते हुए कहा कि इस कम उम्र में इस उपलब्धी का श्रेय सिर्फ और सिर्फ कोठारी संस्थान को जाता है।

न्यायाधीश अभिषेक सोनी जी ने कहा कि कोठारी संस्थान केवल एक मात्र ऐसा संस्थान है, जहां प्रोफेशन न होते हुए व्यक्तिगत रूप से ध्यान दिया जाता है, जिसके परिणाम स्वरूप ही यहां चयन के सौपान रचे जाते हैं। इस अवसर पर सभी चयनित न्यायाधीशों का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर बधाई के साथ-साथ उज्जवल भविष्य की कामना की गई। 

Leave a Comment