- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
क्यों उत्थे दिल छोड़ आए’ में ग्रेसी गोस्वामी की जिंदगी में देव बनकर आएंगे कुणाल जयसिंह!
मुम्बई : एक्टिंग का मतलब कुछ अलग बनना नहीं होता। यह तो कुछ अलग में समानता ढूंढ़ना और फिर उसमें खुद को खोजना होता है। एक्टिंग की सबसे बड़ी खूबी यही है कि इसमें शिक्षा देने, प्रेरित करने और संस्कृति बदलने की ताकत होती है। प्रतिभाशाली एक्टर कुणाल जयसिंह भी अपने एक्टिंग के इसी सफर को आगे बढ़ाते हुए अब सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो ‘क्यों उत्थे दिल छोड़ आए’ में नए हीरो के रोल में शामिल हो रहे हैं।
‘क्यों उत्थे दिल छोड़ आए’ में कुणाल ग्रेसी की जिंदगी के नए हीरो देव का रोल निभाएंगे। आगे की कहानी अब विभाजन के बाद के दौर की जिंदगी दिखाएगी, जिसमें देव यानी कि कुणाल का एक महत्वपूर्ण किरदार होगा। उसे गुस्सा बहुत आता है और वो अपनी मां के सामने अपनी अहमियत साबित करना चाहता है। अब तक उसकी जिंदगी में बहुत मुश्किलें आईं और इन्हीं संघर्षों के कारण आज वो ऐसा बन गया है। देव की एंट्री से इस शो में दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ जाएगी। इस शो में आगे बहुत-से रोमांचक मोड़ आएंगे, जहां तीनों लीड किरदारों – अमृत (ग्रेसी), वश्मा (आंचल) और राधा (प्रणाली) की जिंदगी बदल जाएगी और इस बदलाव में ज़ान यानी रणधीर और शगुन यानी उदय भी शामिल होंगे।
कुणाल जयसिंह बताते हैं, “देव का मेरा किरदार खुद को ही नुकसान पहुंचाने वाला एक गंभीर किस्म का इंसान है। मैं उस वक्त बहुत उत्साहित हुआ था, जब मुझे यह रोल ऑफर किया गया था। ऐसे बेहतरीन फिक्शन शो का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है। मैं इसमें एक्टिंग के बारे में बहुत-सी नई चीजें सीख सकूंगा और यह यकीनन मेरे लिए एक अनोखा रोल साबित होगा। ऐसे प्रोडक्शन हाऊस और ऐसे चैनल के साथ काम करना, किसी भी एक्टर के लिए एक बहुत बड़ा अवसर होता है। अब मुझे जल्द ही इस शो के लिए शूटिंग करने का इंतजार है।“