- सोनिक द हेजहॉग 3’ में अपनी भूमिका के बारे में जिम कैरी ने मजाक में कहा, ‘‘मुझे बहुत देर से अहसास हुआ कि मैं एक ही भुगतान के लिए दोगुना काम कर रहा था’’
- “Until I realized I was doing twice the work for the same pay,” says Jim Carrey jokingly about his role in Sonic the Hedgehog 3
- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
लक्ष्मी का किरदार मेरे लिए नया चैलेंजः देबलिना चटर्जी
इससे पहले भी मैंने कुछ पौराणिक शोज़ किए हैं, इसलिए मैं इस विषय से अच्छी तरह वाकिफ हूं। लेकिन माइथोलॉजी में भी अलग-अलग रोल होते हैं और इसमें आपको एक्टिंग और परिधान भी बदलने होते हैं। इसलिए यह मेरे लिए नया चैलेंज है और मैं इस पर काम कर रही हूं। मैं इसमें लक्ष्मी के साथ-साथ सुमति का रोल भी निभा रही हूं, जो भारतीय पुराणों में पतिव्रता का एक उदाहरण है।
यह कहना है विघ्नहर्ता गणेश में लक्ष्मी का रोल निभा रहीं देबलिना चटर्जी का। जानिए उन्होंने खास बातचीत में शो और किरदारों की तैयारियों को लेकर क्या कहा।
इसमें दर्शकों को क्या देखने को मिलेगा?
विघ्नहर्ता गणेश में मैं लक्ष्मी का रोल निभाऊंगी। इसके अलावा मैं लक्ष्मी के अलग-अलग अवतारों में भी नजर आऊंगी। ऐसे में दर्शकों को बहुत कुछ देखने को मिलेगा और इसे लेकर मैं बेहद खुश और उत्साहित हूं। विघ्नहर्ता गणेश, देवी-देवताओं के अलग-अलग अवतारों वाली पौराणिक कथाओं के विश्वसनीय चित्रण के लिए जाना जाता है और दर्शकों ने भी इसे बहुत पसंद किया है। मुझे यकीन है कि वो मेरे इस रोल को भी एंजॉय करेंगे।
क्या आपको लगता है कि हमारे जैसे देश में किसी पौराणिक किरदार को निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है? यह दूसरे किरदारों को निभाने से किस तरह अलग होता है?
जी बिल्कुल यह एक बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो हिंदू देवी-देवताओं को मानता है। बचपन से ही हमने उनकी एक तस्वीर की कल्पना की है और अलग-अलग सूत्रों से विभिन्न कथाएं सुनी हैं। तो ऐसे में जब आप किसी देवी या देवता का रोल निभाते हैं, तो आपको दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना जरूरी होता है।
चाहे आपका कॉस्टयूम हो, मेकअप या फिर आपकी एक्टिंग हो, आपको हर तरह से दर्शकों में विश्वास जगाना होता है। एक पौराणिक किरदार निभाना बाकी सभी किरदारों से अलग होता है, क्योंकि इसमें एक खास तरह की बोली और अलग शैली की भाषा होती है। इसमें भारी-भरकम परिधान और आभूषण पहनने की जरूरत होती है। इसके मेकअप पैटर्न भी आमतौर पर अलग होते हैं।
अब न्यू नॉर्मल में शूटिंग शुरू हो चुकी है और कुछ शोज़ के सेट पर एक्टिव मामले भी मिले हैं। ऐसे माहौल में आप शूटिंग करते हुए कौन-सी सावधानियां बरत रही हैं?
मैं सभी जरूरी सावधानियां बरत रही हूं और किसी भी तरह की अनहोनी को टालने के लिए अपना खास ख्याल रख रही हूं। मैं सेट पर हमेशा मास्क पहनती हूं और इसे तब ही उतारती हूं, जब मुझे शूटिंग करना होता है। मैं बहुत सारा काढ़ा भी पीती हूं और हमेशा गर्म पानी का उपयोग करती हूं।
मैं सभी तरह के विटामिन ले रही हूं जिसमें विटामिन-सी और मल्टी विटामिन सप्लीमेंट्स शामिल हैं। मैं दरवाजों के हैंडल जैसी सार्वजनिक इस्तेमाल की जगहों पर डिसइनफेक्टेंट यूज़ करती हूं और साथ ही अपने कपड़े, ज्वेलरी और मेकअप का सामान इस्तेमाल करने से पहले उसे डिसइनफेक्ट करती हूं।
विघ्नहर्ता गणेश के सेट पर क्या-क्या सावधानियां बरती जा रही हैं?
प्रोडक्शन तमाम जरूरी सावधानियां बरत रहा है और मैं वाकई इसकी सराहना करती हूं। हम जब भी सेट पर प्रवेश करते हैं तो हमारे टेंपरेचर की जांच होती है, ऑक्सीजन मॉनिटरिंग होती है और आरोग्य सेतु स्टेटस चेक होता है। शूटिंग के दौरान भी समय-समय पर इसकी जांच की जाती है।
सेट पर पूरे समय चैनल का एक व्यक्ति सारी मॉनिटरिंग देखता है और लोगों को सावधान करता रहता है। हमारे कॉस्टयूम और मेकअप असिस्टेंट हमेशा पीपीई किट पहनते हैं और सीधे संपर्क से बचने के लिए हैंड ग्लव्स भी पहनते हैं। इसके अलावा सेट को आमगांव शिफ्ट किया गया है, जो ग्रीन ज़ोन है ताकि हमें सुरक्षित महसूस हो सके।