एम12 ने भारत में अपनी निवेश पहुंच का विस्तार किया

माईक्रोसॉफ्ट के कॉर्पोरेट वेंचर फंड ने डिजिटल हेल्थ प्लेटफॉर्म, इनोवेसर में इंडिया इन्वेस्टमेंट की घोषणा की

बुधवार को माईक्रोसॉफ्ट के कॉर्पोरेट वेंचर फंड, एम12 ने घोषणा की कि यह उद्यमियों को इनोवेट करने तथा माईक्रोसॉफ्ट की पहुंच, विशेषज्ञता एवं टेक्नॉलॉजीज़ के साथ विकसित होने में मदद करने के लिए अपने निवेश का भारत में विस्तार करेगा। एम12 की पार्टनर, रष्मि गोपीनाथ भारत में एम12 के निवेश का नेतृत्व करेंगी।

माईक्रोसॉफ्ट भारतीय स्टार्टअप ईकोसिस्टम में निवेश के अपने पोर्टफोलियो को जारी रखेगा, जिसके तहत एम12 ने आज अपने पहले इंडिया इन्वेस्टमेंट, इनोवेसर की घोषणा की। यह स्टार्टअप हेल्थकेयर के क्षेत्र में डेटा इंटरऑपरेबिलिटी की समस्याओं के समाधान के लिए काम कर रहा है एवं हेल्थ सिस्टम्स को डेटा प्रथम दृष्टिकोण के साथ क्लिनिकल एवं फाईनेंशियल परिणामों का विस्तार करने में मदद कर रहा है।

भारतीय टेक बिज़नेस-टू-बिज़नेस (बी2बी) स्टार्टअप्स में वेंचर कैपिटल निवेश ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं और 2018 में 415 डील्स में 3.09 अमेरिकी डॉलर के फंड एकत्रित किए गए, जो 2017 में निवेश किए गए 2.41 बिलियन डॉलर के मुकाबले 28 प्रतिशत ज्यादा हैं (स्रोत: ट्रैकएक्सएन 2018)। इसके अलावा इंटरप्राईज़ बी2बी स्टार्टअप्स की बढ़ती संख्या भारत में स्थापित हो रही है, जो वैश्विक ग्राहकों को खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स, सॉफ्टवेयर एज़ ए सर्विस (एसएएएस) में सेवाएं प्रदान करती है।

ये सेक्टर माईक्रोसॉफ्ट एवं एम12 के लिए सर्वाधिक सामरिक प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में हैं। इसके अलावा दुनिया में सर्वोच्च टेक्निकल प्रतिभा का गढ़ होने के कारण, भारत, अद्वितीय प्रतिस्पर्धी लाभ पेष करता है, जिनमें गहरे टेक्निकल क्षेत्र जैसे, कंप्यूटर विज़न, रोबोटिक्स, ब्लॉक चेन एवं ऑटोनोमस ड्राईविंग शामिल हैं। ये तथ्य वैष्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा करने की सामर्थ्य वाले अत्यधिक इनोवेटिव स्टार्टअप्स को सहयोग करने के लिए भारत को अनुकूल स्थिति में स्थापित करते हैं।

एम12 के ग्लोबल हेड एवं माईक्रोसॉफ्ट के कॉर्पोरेट वाईस प्रेसिडेंट, नागराज कश्यप ने कहा, ‘‘हम एम12 की पहुंच का विस्तार करने के लिए रोमांचित हैं, ताकि भारत इसमें शामिल हो सके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत बाजार की दृष्टि से संपन्न है, तथा उद्यमी विश्वस्तरीय स्टार्टअप्स का निर्माण कर रहे हैं, जो वैश्विक स्केल पर सफलता के लिए तैयार हैं। इन इनोवेटिव स्टार्टअप्स के साथ काम करते हुए, हमारा मानना है कि हम मिलकर उद्योगों एवं उद्यमों को डिजिटल परिवर्तन का फायदा उठाने में मदद कर सकेंगे।’’

इनोवेसर भारत में स्टार्टअप के अवसर का जगमगाता उदाहरण है। हेल्थकेयर एसएएएस स्टार्टअप के भारत एवं अमेरिका, दोनों जगह ऑफिस हैं और प्रैक्टिस के 500 स्थानों पर 10,000 से अधिक हेल्थकेयर प्रदाताओं के लिए विस्तृत हेल्थकेयर डेटा प्लेटफॉर्म एवं इंटैलिजेंट केयर एप्लीकेशन मॉड्यूल प्रदान करता है।

मशीन लर्निंग एवं हेल्थकेयर से संबंधित संदर्भात्मक विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए इनोवेसर अपने ग्राहकों को वित्तीय, क्लेम, मरीज एवं ऑपरेशनल डेटा को एकत्रित कर संगठित करने में समर्थ बनाएगा, ताकि बेहतर निर्णय क्षमता, केयर के सामंजस्य एवं रिपोर्टिंग के लिए मरीजों का विस्तृत 360 डिग्री व्यू प्राप्त हो सके।

इनोवेसर के सीईओ, अभिनव शशांक ने कहा, ‘‘हमारा अद्वितीय वैल्यू प्रपोज़िशन एक व्यवहारिक हेल्थकेयर डेटा प्लेटफॉर्म है, जो डेटा एग्रीगेशन एवं प्रमुख एनालिटिक्स प्रदान करता है, ताकि हेल्थकेयर सिस्टम्स एवं इंश्योरेंस प्रदाताओं को वैल्यू आधारित केयर मॉडलों के साथ सामंजस्य बिठाने तथा खर्च में बचत कर ऑपरेशनल एफिशियंसी प्रदान करने में मदद की जा सके। हम माईक्रोसॉफ्ट एवं एम12 के साथ काम करके काफी उत्साहित हैं, जिसकी वजह से हम उनकी सर्वश्रेष्ठ टेक्निकल, औद्योगिक एवं गो-टू-मार्केट विषेशज्ञता का उपयोग कर दुनिया के हेल्थकेयर संस्थानों की जरूरतों को संबोधित किया जा सके।’’

एम12 में अनुभवी वीसी एवं माईक्रोसॉफ्ट के अनुभवी शामिल हैं। इसकी टीम के सदस्य उत्तर अमेरिका, यूरोप व इज़रायल में काम कर रहे हैं। विष्व में एम12 ने 70 से अधिक स्टार्टअप्स में साईबर सिक्योरिटी एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर बिज़नेस एसएएएस और औद्योगिक ड्रोन्स में निवेश किया है।

जहां निवेश टीम पारंपरिक वीसी फर्म की तरह काम करती है, पोर्टफोलियो डेवलपमेंट एवं वेंचर इंगेज़मेंट समूह माईक्रोसॉफ्ट और दुनिया के अनेक इनोवेशन समुदायों के बीच संचार को मजबूत करते हैं। इसके पास माईक्रोसॉफ्ट के सामरिक एस्सेट्स की पहुंच व ज्ञान हैं, जिनके द्वारा यह प्रदत्त पूंजी का मूल्य बढ़ाने में समर्थ बनता है।

Leave a Comment