- एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन “व्यापार मेला 2025” में ऑटो लोन पर विशेष ऑफर्स पेश किए
- रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर
- फेलिसिटी थिएटर इंदौर में "हमारे राम" प्रस्तुत करता है
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में मिला 'बिजनेस लीडर ऑफ डिकेड' का पुरस्कार
- उर्वशी रौतेला 12.25 करोड़ रुपये में रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज खरीदने वाली पहली आउटसाइडर इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं।
पत्र पत्रिका से लगाव रखकर नियमित पढ़ने की आदत डालें

इंदौर। वर्ध, स्वे, स्थानक जैन श्रावक, संघ, ट्रष्ट उपाध्याय प्रवर श्री प्रवीणऋषि जी महाराज,सा आदि ठाना के पवित्र सानिध्य में महावीर बाग धर्मसभा में जैन प्रतीक मासिक पत्रिका का विमोचन विश्व हिंदु परिषद के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री हुकमचंदजी सावला इन्दोर एवं श्री रतनचंद जी जैन दिल्ली के द्वारा जैन प्रतिक सम्पादक मण्डल के श्री नरेन्द्रजी राका, महेशजी गोलेछा, प्रदीप जी चोरड़िया, दिलीप जैन (सेकेट्री) एवं श्री प्रकाश जी भटेवरा, जिनेश्वरजी जैन, हस्तीमल जी झेलावत आदि समाज के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
दिलीप जैन सेक्रेटरी ने बताया की महाराज सा.ने आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर श्री हुकमचंदजी सावला ने जैन प्रतीक मासिक पत्रिका की सराहना करते हुए कहा की यह पत्रिका जैन धर्म की महत्वपूर्ण जानकारियां का संगम है। जैन समाज के समय समय पर कई भामाशाह शूरवीरो राष्ट्र भक्तो ने समाज देश, एवं राष्ट्र के लिये अपने तन,मन, एवं धन देकर अपना सर्वश्व न्योछावर करके राष्ट्र भक्ति में सहयोग किया। आज भी ज्ञान पत्र पत्रिका से ही मिलता है इसलिए हमें पत्र पत्रिका से लगाव रखकर नियमित पढ़ने की आदत डालें विशेषकर बच्चों में भी इसकी आदत डालना चाहिए।