- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
शॉर्ट फिल्म व्हाट इफ के लिए मनीष पॉल को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से मिली तारीफ
सुल्तान ऑफ स्टेज मनीष पॉल हमेशा से ही बुद्धिमत्ता की भावना से ओत-प्रोत व्यक्ति रहे हैं। मनीष ने हमेशा अपने अभिनय , वन लाइनर और शानदार पंचों के साथ हमारे दिलों को चुराया है और इस लॉकडाउन के दौरान मनीष पॉल एक अद्भुत शॉर्ट फिल्म लेकर आए हैं जो आपको स्क्रीन पर बांधे रखता है।
शॉर्ट फिल्म को पूरी बॉलीवुड बिरादरी से सराहना प्राप्त हो रही है और इतना ही नही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी मनीष पॉल के इस बढ़िया काम की सराहना की है।
यह फिल्म इस समय की जरूरत है और फिलहाल कोरोना महामारी के बारे में एक उत्कृष्ट जागरूकता है।
फिल्म खूबसूरती से लॉकडाउन के साथ और बहुत कुछ चीजों हमारी वर्तमान लड़ाई की सच्चाई को दर्शाती है। फ़िल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर सहित पूरी बॉलीवुड बिरादरी, जिन्होंने मनीष के शानदार काम पर ट्वीट किया, सोनाक्षी सिन्हा, विक्की कौशल, रितेश देशमुख , अर्जुन कपूर , मनोज बाजपेयी, गजराज राव, निर्देशक रेमो डिसूजा, सिंगर गुरु रंधावा और रैपर बादशाह समेत कई अन्य हस्तियों ने मनीष के महान काम के लिए अपना प्यार गर्मजोशी के साथ साझा किया।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मनीष अपने मजाकिया और मजेदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन यह शॉर्ट फिल्म उनमें से सर्वश्रेष्ठ को सामने लाती है। पहली बार हमें मनीष का गंभीर अभिनय देखने को मिला और यह शॉर्ट फिल्म वाकय ही अभूतपूर्व है यह हमे सोचने पर मजबूर करती है दिमाग को एक झटका देती है। सभी के पसंदीदा अभनेता मनीष पॉल को गंभीर अभिनय में देखकर सभी खुशी है और मनीष के इस गंभीर प्रयास को सभी से प्यार और प्रशंशा मिल रही है ।