- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
शनिवार-रविवार बंद रहेंगे बाजार, सेल्फ लॉकडाउन के लिए व्यापारी तैयार
इंदौर. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रशासन बाजार के दिन और समय कम करने की कोशिश में जुट गया है. इसके तहत शहर के सभी बाजार सप्ताह में दो दिन शनिवार-रविवार पूरी तरह बंद रखने, जबकि शेष पांच दिन शाम 6 बजे तक दुकानें बंद कराने की तैयारी है. सकारात्मक बात यह है कि व्यापारी भी बाजार के दिन और समय कम करने को तैयार हैं, लेकिन चाह रहे हैं कि प्रशासन आदेश निकाल दे तो अमल करना आसान हो सकेगा.
कलेक्टर मनीष सिंह ने सोमवार को प्रशासनिक संकुल में शहर के प्रमुख व्यापारी संगठनों की बैठक बुलाई. इसमें करीब 20 व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. कलेक्टर ने इनसे कहा कि कोरोना से शहर को संभालने के लिए व्यापारियों की ओर से प्रशासन सहयोग चाहता है. इसमें बाजार शाम 6 बजे बंद हो जाएं।
व्यापारी स्वेच्छा से रविवार के अलावा एक और दिन बाजार बंद रखें. व्यापारियों द्वारा इस संबंध में आदेश निकाले जाने की बात कहने पर कलेक्टर ने कहा कि अब आदेश निकालना प्रशासन के अधिकार क्षेत्र में नहीं है. व्यापारी खुद ही निर्णय लेकर अमल करें.कलेक्टर ने अपने समर्थन पर सहमति को लेकर व्यापारियों से हाथ उठाने को कहा.
मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष मोहम्मद पीठावाला ने पूर्ण लॉकडाउन का सुझाव दे दिया. इस पर कलेक्टर ने कहा कि बिगड़ती अर्थव्यवस्था के कारण अब लॉकडाउन करना उचित नहीं होगा. पीठावाला ने कहा कि प्रशासन राजनेताओं पर भी सख्ती करे. नेता रैली आदि भीड़ वाले चुनावी आयोजन करते रहते हैं.
दो दिन के पूर्ण बंद के समर्थन में लोहा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अमीर इंजीनियरवाला को छोड़ सभी कारोबारियों ने हाथ उठा दिया. कलेक्टर ने इल्वा अध्यक्ष से पूछा तो उन्होंने पहले शनिवार के बजाय किसी और दिन बंद रखने को कहा. बाद में कहा कि वे एसोसिएशन के सदस्य व्यापारियों के साथ बैठक कर फैसला करेंगे.
सराफा में दो दिन बंद रहेंगी सभी दुकानें
सोना-चांदी-जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन ने सोमवार को घोषणा कर दी कि अब हर शनिवार और रविवार को बाजार की सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी, जबकि शेष पांच दिनों में दुकानें 7 बजे बंद की जाएंगी.
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बसंत सोनी ने कहा कि विधायक मालिनी गौड़ से चर्चा के बाद एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है. कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए व्यापारी बाजार खुलने का समय और दिन कम कर रहे हैं. दो दिन पहले ही बाजार के 70 व्यापारियों ने शनिवार को दुकानें बंद करने की शुरुआत करते हुए मुहिम छेड़ दी थी.