- एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वित्तीय समावेशन में महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के सहयोग का मनाया जश्न
- एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन “व्यापार मेला 2025” में ऑटो लोन पर विशेष ऑफर्स पेश किए
- रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर
- फेलिसिटी थिएटर इंदौर में "हमारे राम" प्रस्तुत करता है
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में मिला 'बिजनेस लीडर ऑफ डिकेड' का पुरस्कार
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में देश-विदेश की खूबसूरत लोकेशंस: दिल्ली से स्कॉटलैंड तक का शानदार सफर!”*

“‘मेरे हसबैंड की बीवी'” एक बेहतरीन विजुअल ट्रीट है, जो भारतीय स्थलों की खूबसूरती को अंतरराष्ट्रीय लोकेशंस के साथ शानदार तरीके से जोड़ती है। फिल्म दर्शकों को दिल्ली और मुंबई की हलचल भरी गलियों से लेकर हरिद्वार की शांति और स्कॉटलैंड की सुरम्य वादियों तक का सफर कराती है। ये अलग-अलग लोकेशंस न सिर्फ कहानी को और खास बनाते हैं, बल्कि दर्शकों को एक समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक अनुभव भी देते हैं।
हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना “‘इक्क वारी'” स्कॉटलैंड की खूबसूरती को शानदार तरीके से पेश करता है, जो फिल्म की कहानी में एक ताज़गी भरा एहसास जोड़ता है। इन विविध लोकेशंस पर शूटिंग के ज़रिए “‘मेरे हसबैंड की बीवी'” एक आकर्षक विजुअल अनुभव देने का वादा करती है, जो इसकी दिलचस्प कहानी को और मज़बूती देता है।
वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्वारा निर्मित यह फिल्म 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।