- Did you know Somy Ali’s No More Tears also rescues animals?
- Bigg Boss: Vivian Dsena Irked with Karanveer Mehra’s Constant Reminders of Family Watching Him
- Portraying Diwali sequences on screen is a lot of fun: Parth Shah
- Vivian Dsena Showers Praise on Wife Nouran Aly Inside Bigg Boss 18: "She's Solid and Strong-Hearted"
- दिवाली पर मिली ग्लोबल रामचरण के फैन्स को ख़ुशख़बरी इस दिन रिलीज़ होगा टीज़र
अयोध्या में शंकर लालवानी का दिवाली सा स्वागत
मोदीजी ने देश का गौरव बढ़ाया उन्हें फिर प्रधानमंत्री बनाना है : शंकर लालवानी
इन्दौर. लोकसभा प्रत्याशी श्री शंकर लालवानी ने आज विधानसभा क्षेत्र कं्र 4 के ऋषि विहार कालोनी स्थित हनुमान मंदिर से जनसंपर्क प्रारंभ किया। आज भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी श्री शंकर लालवानी ने महापौर व विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, गोपीकृष्ण नेमा, रमेश मेंदोला, नगर उपाध्यक्ष कमल वाघेला, सोनू राठौर, घनश्याम शेर, नानुराम कुमावत, जेपी मूलचंदानी, सुमित मिश्रा, एकलव्य सिंह गौड़, देवकीनंदन तिवारी, वरुण पाल, सरिता जवाहर मंगवानी, मुद्रा शास्त्री, ज्योति पंडित, सतीश शर्मा की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के हेमू कालानी मंडल के विल्सी कारखाने से हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर जनसंपर्क शुरू किया।
द्वारकापुरी में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने कहा कि मैंने भाजपा की इस अयोध्या के लखन दादा के नेतृत्व में काम किया है, उनका एक ही सूत्र वाक्य था, राष्ट्रवाद में मेरी आस्था, राष्ट्र द्रोहियों से मेरा बैर। ये चुनाव आज इस मोड़ पर आ खड़ा हुआ है एक तरफ राष्ट्रवाद की विचारधारा है तो दूसरी ओर राष्ट्रद्रोहियो का सर्मथन करने वाली विचारधारा है।
कांग्रेस आज खुले आम देशद्रोहियो से हाथ मिलाकर देश के टुकड़े करना चाहती है, ताकि एक परिवार की हुकूमत बनी रहे, देशद्रोह के नारे लगाने वालों का सर्मथन करने वाले कन्हैया कुमार कांग्रेस के स्टार प्रचारक बन गए है, जातिवाद की राजनीति करने वालों को कांग्रेस सहारा दे रही है, भाजपा आतंकवाद और आतंकवादियों को साफ करना चाहती है, तो कांग्रेस आतंकवाद को समाप्त करने के कानून हटाकर आतंकवादियों के लिए रास्ते साफ कर रही है, लेकिन देश की जनता कांग्रेस के मंसूबे को पूरा नही होने देगी। यदि मजबूत और निर्णायक सरकार चाहिए तो मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना होगा। आप सभी 19 मई को कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को जिताकर श्री नरेन्द्र मोदी पुनः प्रधानमंत्री बनाये।
महापौर मालिनी गौड़ ने कहा कि लखन दादा के लिए राष्ट्र सर्वप्रथम था, वे हमेशा राष्ट्र में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए तत्पर रहते थे, आज देश के सामने आतंकवाद, देशद्रोह, झूठ की राजनीति, जातिवाद, संप्रदायवाद, तुष्टिकरण नक्सलवाद जैसी बुराइयां है, जिनकी जनक देश की सबसे पुरानी पार्टी है, लखन दादा के सपने को पूरा करते हुए हमें इन राष्ट्र विरोधी बुराइयों को नष्ट करने के लिए कांग्रेस को सबक सिखाना है।
जनसंपर्क विल्सी कारखाने से शुरू हुआ, इसके बाद ऋषि विहार, ऋषि पैलेस, प्रजापत नगर, नर्मदा पैलेस, हरिओम मार्किट, फूटी कोठी मेनरोड, नानी माँ की धर्मशाला, मून पैलेस, इंद्रलोक कॉलोनी, विनय नगर, पार्श्वनाथ नगर, अलंकार पैलेस, सिद्धार्थ नगर, जैन कॉलोनी, लोकमान्य नगर, मधुबन कॉलोनी, इंदिरा नगर, रेवेन्यू नगर, सच्चिदानंद नगर, घनश्यामदास नगर, आरटीओ रोड, सैफी नगर, राजाबाग कॉलोनी, गुरुनानक कॉलोनी, माणिक बाग, पलसीकर, जाग्रति नगर, साधु वासवानी नगर, बाबा प्रीतमदास दरबार, बैराठी कॉलोनी, वीर सावरकर मेनरोड होते हुए बाल्मीकि बस्ती में समाप्त हुआ। श्री लालवानी का सिंधी कालोनी में जबर्दस्त, अभूतपूर्व स्वागत कर भारी बहुमत के साथ जीताने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर राहुल वाधवानी, अशोक डागा, मुकेश जैन, राम मूदड़ा, शैलजा मिश्रा, मेघा विस्पुते, इन्दू श्रीवास्तव, शानू शर्मा, वीरेंद्र शेंडगे, प्रकाश राठौर, विरेन्द्र त्रिपाठी, घनश्याम पोरवाल, भगत यादव, प्रकाश सोनी, सन्नी टुटेजा, राहुल शिवा, जितेंद्र शेखावत, गजरासिंह सिसोदिया, जीतू राठौर, विवेक गौड़, राकेश शर्मा, जीतू मलोरिया, अभय झांझरी, पृथ्वीचंदन शिव, सौगात मिश्रा, पवन शर्मा, संकल्प वर्मा, कपिल जैन, दीपक हटकर, प. महेश जोशी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
झलकियां
ऽ महिला कार्यकर्ता धूप से बचने के लिए भाजपा रंग के छाते लेकर आई थी।
ऽ यूवा सेल्फी लेने के लिए शंकर लालवानी से आग्रह करते, लेकिन शंकर लालवानी खुद मोबाइल लेकर उनके साथ सेल्फी लेते दिख रहे थे।
ऽ हेमु कालानी मंडल में सामाजिक संस्थाओं के साथ साथ व्यापारियों ने श्री लालवानी का स्वागत पुष्प मालाओ व मोतियों की माला पहनाकर किया।
ऽ जनसम्पर्क की कमान एकलव्य सिंह गौड़ ने संभाल रखी थी, वे कार्यकर्ताओ के साथ पैदल चल रहे थे। ऽ एकलव्य ने चुनाव संचालक रमेश मेंदोला का स्वागत भाजपाई दुपट्टे से किया, जब वे उन्हें साफ़ा पहनाने लगे तो मेंदोला जी ने हाथ रोककर वही साफ़ा एकलव्य को पहना दिया।
ऽ महिलाओ ने जगह जगह आरती उतारी।
मैं शुद्ध शाकाहरी हूं : शंकर लालवानी
भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के निवास पर गुरुवार सुबह बाबा जयगुरुदेव भक्त मंडली के सदस्यों का जत्था पहुंचा, जिसमें चर्चा कर भाजपा प्रत्याशी से एक संकल्प पत्र भरवाया, जिसमें मदिरा और मांसाहार को लेकर कुछ सवाल थे। श्री लालवानी ने पर्चे को भरा और कहा कि मैं और मेरी पत्नी पूरी तरह से शाकाहरी है। आज तक मैंने न मांस खाया और न ही मदिरा का सेवन किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी भी शाकाहार के पक्षधर है। हम शुरू से ही जीव का पालन करते हैं। भाजपा को समर्थन कीजिए, शाकाहार आंदोलन और भी सशक्त ढंग से चलाया जाएगा।