- एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वित्तीय समावेशन में महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के सहयोग का मनाया जश्न
- एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन “व्यापार मेला 2025” में ऑटो लोन पर विशेष ऑफर्स पेश किए
- रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर
- फेलिसिटी थिएटर इंदौर में "हमारे राम" प्रस्तुत करता है
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में मिला 'बिजनेस लीडर ऑफ डिकेड' का पुरस्कार
एनसीसी कैडेट्स को बताई संविधान की बारिकिंया

आईपीएस एकेडमी में वेबीनार का आयोजन
इन्दौर। आईपीएस एकेडमी में एनसीसी कैेडेट्स के लिए वेबीनार का आयोजन किया गया। एम पी गर्ल्स बटालियन द्वार एन सी सी कैडेट्स के लिए आयोजित वेबिनार में उन्हे संवैधानिक ष्षक्तियों के बारे में बताया गया।
लेफ्टिनेंट प्रीती रतोला (आई.पी.एस अकेडमी) ने बताया कि इस वेबीनार के मुख्य अतिथी एडवोकेट श्री पंकज वाधवानी थे। जिन्होने एन सी सी कैडेट्स को हमारे संविधान के बारे मे बहुत ही महत्वपूर्ण बातें बताई।
उन्होेंने बताया कि भारतीय संविधान में एक आम आदमी को कई सारी शक्तियां दी गई है लेकिन जानकारी के आभाव में लोग इन ष्षक्तियों का उपयोग नहीं कर पाते है। वर्तमान परिवेष में लोगों को चाहिए की उन्हे कानून के बारे में जानकारी हो। यही वो ताकत है जो रोजमर्रा के जीवन में आने वाली अडचनो से मुकाबला करने मे मदद कर सकती है।
इस दौरान श्री वाधवानी ने संविधान निर्माण में डॉ बी.आर अम्बेडकर जी भूमिका के बारे में भी बताया। प्रारंभ में मुख्य अतिथी का स्वागत लेफ्टिनेंट प्रीती रतोला ने किया । इस वेबिनार में अलग-अलग महाविद्यालय के 100 से अधिक कैडेट्स उपस्थित रहे व उनके ए.एन.ओ भी उपस्थित रहे। अंत एक बहुत ही धन्यवाद प्रस्ताव के साथ इस वेबिनार का समापन हुआ।