- टास्कअस ने हर महीने 250 से ज़्यादा नए स्टाफ को नियुक्त करने की योजना के साथ इंदौर में तेजी से विस्तार शुरू किया
- Capture Every Live Moment: OPPO Reno13 Series Launched in India with New MediaTek Dimensity 8350 Chipset and AI-Ready Cameras
- OPPO India ने नए AI फीचर्स के साथ पेश की Reno13 सीरीज़
- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
जिला पावरलिफ्टिंग में सरगम चौहान और विशाल गाडगे का उत्कृष्ट प्रदर्शन
इंदौर। मध्यप्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शन में इंदौर कॉर्पोरेशन के तत्वावधान में श्रीराम स्पोट्र्स ग्रुप एवं युवा किसान संघ द्वारा आयोजित इंदौर जिला पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में महिला खिलाडियों में सरगम चौहान, आयुषी वर्मा, दिव्या गुर्जर का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
पुरुष वर्ग में विशाल गाडगे, भावेश बरवे और अंकित चौहान का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। साथ ही अखिल भारतीय अंतर विश्व विद्यालय में स्वर्ण पदक लाने वाली खिलाड़ी सरगम चौहान का ट्रैक सूट देकर सम्मान किया गया। सब जूनियर एवं सीनियर पुरुष महिला प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी को पदक के साथ ही टी-शर्ट प्रदान की गई।
पुरस्कार वितरण पार्षद संजय कटारिया, विशाल सनोटिया, राजेश उदावत, विमल प्रजापत, दविंदर सिंह, बंसीलाल जोशी द्वारा किया गया। इससे पूर्व स्पर्धा का शुभारंभ संजीव राजदान, श्रीराम तारे, रमेश नामदेव, लुईस नरोंहा, नरेन्द्र पाटीदार, बंसीलाल पुरोहित ने किया। अतिथि स्वागत जितेंद्र स्वामी, सुमित पालीवाल, धर्मेन्द्र पालीवाल, मनीष पालीवाल, शैलेन्द्र प्रजापत, विकास जोशी, श्रीमती शांतुना शर्मा, प्रदीप भोरे, मनोज जोशी ने किया।
महिला खिलाडियों में सरगम चौहान , आयुषी वर्मा, दिव्या गुर्जर का प्रदर्शन सराहनीय रहा। पुरुष वर्ग मै विशाल गाडगे , भावेश बरवे और अंकित चौहान का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। साथ ही अखिल भारतीय अंतर विश्व विद्यालय में स्वर्ण पदक लाने वाली खिलाड़ी सरगम चौहान का ट्रैक सूट देकर सम्मान किया गया। सब जूनियर एवं सीनियर पुरुष महिला प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी को पदक के साथ ही टी-शर्ट प्रदान की गई। स्पर्धा का संचालन संजय कराडे ने किया और आभार जगदीश राठौर ने माना।
विजेता खिलाड़ी के नाम इस प्रकार है :-
महिला वर्ग : अद्वेता शर्मा, सिमरन केसवानी, सरगम चौहान, दिया दुबे, आयुषी वर्मा, रिया कौशल, सतरूपा कुशवाह, विद्या बरफा, दिव्या गुर्जर, शीतल शर्मा, स्नेहलता देशप्रेमी, हेमलता गुप्ता, रिचा जैन
पुरुष वर्ग : राहुल चौहान, विशाल मकवाना, सुमित राजपूत, मनोज मकवाना, शुभम कुमायूं, अखिलेश मंडलोई, शिव कोचले, अनुभव शुक्ला, अमन भगत, जितेंद्र सोलंकी, बालकृष्ण सुरी, फैजान एमजीवी, करण सिंह, मनीष टेकाम, निर्मल सिंह, सुनील गल्लानी, राज वर्मा, विशाल गाडगे, महावीर प्रजापति, आनंद गोयल, महेश कुमार, राजेश परमार, खुमान जोशी, विधान चौहान, हिमांशु माहेश्वरी, अंकित चौहान ।