- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
प्रधानमंत्री ने लखनउ में महापौर, प्रमुख सचिव और निगमायुक्त को किया सम्मानित
इन्दौर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नगर निगम इंदौर द्वारा अमृत योजना के लिए पहली बार बांड जारी करने पर महापौर श्रीमती मालिनी गौड, नगरीय प्रशासन प्रमुख सचिव श्री विवेक अग्रवाल एवं निगमायुक्त श्री आशीष सिंह को आज लखनउ उत्तर प्रदेश में आयोजित स्मार्ट सिटी मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन के तहत ट्रांसफारमिंग अर्बन लेंण्डस्केप की 3 री वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया।
केन्द्र सरकार द्वारा सब्सीडी की राशि रूपये 18 करोड का चेक भी महापौर श्रीमती गौड को दिया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी सहित अन्य उपस्थित थे।
निगम द्वारा आज लखनउ में प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी व स्वच्छता को लेकर राष्टीय स्तर की आयोजित कार्यशाला में नगर निगम इंदौर द्वारा स्वच्छता, स्मार्ट सिटी व अमृत योजना में किये गये कार्यो व किये जाने वाले कार्यो का प्रेजेटेंशन भी दिया गया।
आयोजन स्थल पर इंदौर नगर निगम ने भी स्टॉल लगाकर निगम के बायो मैथेनाईजेशन प्लांट, प्रधानमंत्री आवास योजना, कचरा टांसर्फर स्टेशन, वेस्ट मेनेजमेेंट सिस्टम, कचरे से खाद व बिजली बनाने तथा बिल्डिंग मटेरियल से पेव्हर ब्लॉक बनाना, प्लास्टिक रिसायकलिंग के संबंध में योजनाओ की जानकारी दी।