- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
- Akshay Kumar Emerges as the 'Most Visible Celebrity' as Celebrity-Endorsed Ads Witness a 10% Rise in H1 2024
- Madhuri Dixit's versatile performance in 'Bhool Bhulaiyaa 3' proves she is the queen of Bollywood
- PC Jeweller Ltd.Sets December 16 as Record Date as 1:10 Stock Split
सद्भाव और राष्ट्रभक्ति में बोहरा समाज की भूमिका अहम: मोदी
इंदौर की सैफी मस्जिद में अशरा मुबारक कार्यक्रम में हुए शामिल
इंदौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सैयदना मुफद्दल सैफउ्दीन साहब की वाअज में शामिल होने इंदौर आए. माणिकबाग स्थित सैफी मस्जिद में आयोजित अशरा मुबारक कार्यक्रम में उपस्थित समाजजनों को उन्होंने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बोहरा समाज के योगदान की जमकर प्रशंसा की और स्वच्छता को लेकर इंदौर की तारीफ की.
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इमाम हुसैन अमन और इंसाफ के लिये शहीद हो गये. अन्याय और अहंकार के विरूद्ध उन्होंने आवाज बुलंद की थी. उनके द्वारा दी गयी सीख आज भी देश-दुनिया के लिये प्रसंगिक है. उनके पैगाम को बोहरा समाज ने जीवन में उतारा है. सबको साथ लेकर चलने की परम्परा को जी कर दिखाया है. दाऊदी बोहरा समाज की सोच देश, समाज को शक्ति प्रदान करती है. शांति, सद्भावना, सत्याग्रह और राष्ट्रभक्ति के प्रति बोहरा समाज की भूमिका हमेशा अहम रही है. अपने देश से अपनी मातृभूमि के प्रति प्रेम की सीख सैयदना साहब देते रहे हैं. कार्यक्रम में दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरू सैयदना मुफद्दल सैफउ्दीन साहब, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और विश्वभर से आये बोहरा समाज के धर्मालंबी मौजूद थे।
50 करोड़ लोगों को मिलेगी नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर वर्ष में 5 लाख रूपए तक के नि:शुल्क उपचार का कार्यक्रम आयुष्मान देश में लागू हो जायेगा. यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में दुनिया का बड़ा कार्यक्रम है. जिसमें यूरोप की आबादी के बराबर करीब 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सेवा मिलेगी. प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि देश में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। दुनिया में एक साथ करोड़ों लोग स्वच्छता के कार्य एक साथ करेंगे. यह कीर्तिमान होगा. उन्होंने अभियान से जुडऩे का आमंत्रण दिया.
हमें अतीत पर गर्व और उज्जवल भविष्य का आत्मविश्वास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा कि आप सभी के बीच में आकर प्रेरक महूसस करता हूं और नया अनुभव होता है. मुझे बताया गया है कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से देश और दुनिया के अलग-अलग सेंटर्स से भी हमारे समाज के लोग जुड़े हैं, आप सभी को मैं नमन करता हूं. इमाम हुसैन के पवित्र संदेश को आपने अपने जीवन में उतारा है और दुनिया तक उनका पैगाम पहुंचाया है. इमाम हुसैन अमन और इंसाफ के लिए शहीद हो गए थे. उन्होंने अन्याय, अहंकार के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद की थी. उनकी ये सीख जितनी तब महत्वपूर्ण थी उससे अधिक आज की दुनिया के लिए ये अहम है. उनके इस पैगाम को मुखरता के साथ प्रसारित करने की आवश्यकता है. बोहरा समाज इसके लिए जुटा हुआ है. हम वसुधैव कुटुंबकम को भावना को जीने वाले लोग है. हम पूरे विश्व को एक परिवार और सबको साथ लेकर चलने की परंपरा का मानने वाले लोग हैं. हमारे समाज और विरासत की यही शक्ति है जो हमें दुनिया के दूसरे देशों से अलग करती है. हमें अपने अतीत पर गर्व वर्तमान पर विश्वास और उज्जवल भविष्य का आत्मविश्वास है. मैं दुनिया में जहां भी जाता हूं, शांति और विकास के लिए हमारे समाज का जो योगदान है उसकी बातें मैं बताता हूं. सद्भाव और राष्ट्रभक्ति के प्रति बोहरा समाज की भूमिका प्रमुख है. सैयदना साहब राष्ट्रभक्ति, प्रेम और समर्पण की सीख देते रहे हैं.
गांधी जी ठहरे थे सैफी विला में
प्रधानमंत्री ने कहा कि सैयदना साहब ने हमें यह सीख दी कि हमें देश के लिए कैसे जीना चाहिए. इसके पहले ताहेर सैयदना साहब ने गांधीजी के साथ मिलकर इन मूल्यों को निभाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. दोनों के बीच मुलाकात ट्रेन के अंदर हुई थी, इसके बाद वे लगातार संपर्क में बने रहे. दांडी यात्रा के दौरान गांधी जी सैयदना के यहां सैफी विला में ठहरे थे. आजादी के बाद सैयदना ने सैफी विला को राष्ट्र को समर्पित किया. सैफी विला आज भी देश की युवा पीढ़ी को प्रेरित कर रही है.
बोहरा समाज से रिश्ता पुराना
मोदी ने समाज ने कहा कि बोहरा समाज के साथ मेरा भी रिश्ता बहुत पुराना है। मैं सचमुच परिवार का एक सदस्य बन गया हूं. अपनापन महसुस करता हूं. आज भी मेरे दरवाजे आपके परिवार जनों के लिए हमेशा खुले रहते हैं. मेरा सौभाग्य है कि आपका और पुरे परिवार का स्नेह मुझपर अपरमपार रहा है. आज भी जन्मदिन तो आना बाकी है, लेकिन आपने मुझे आर्शीवाद दिए और वह भी राष्टप्त के प्रति समर्पित रहने के लिए. गुजरात का शायद ही कोई गांव हो जहां बोहरा समाज का व्यापारी न मिले. मंै जब गुजरात का मुख्यमंत्री रहा बोहरा समाज ने साथ दिया. आपका यही अपनापन मुझे यहां खींच लाया.
जल संग्रहण अभियान को लिया मिशन मोड में
पीएम मोदी ने बताया कि सैयदना साहब एक बार वे जा रहे थे मुझे जानकारी मिली तो मैं एयरपोर्ट पहुंच गया. गुजरात में पानी के संकट की चर्चा की. आज संतोष के साथ कहता हूं की सैयदना साहब ने उस समय जब वे 95 प्लस थे तब जाते ही उन्होनें मिशन मोड की तरह यह काम संभाला और गुजरात में अनेक जगह पर चेक डेम, वर्षा जल संग्रहण का अभियान चलाया. आज से कुछ वर्ष पहले मैंने कुपोषण के खिलाफ लड़ाई लडऩे के लिए सहयोग मांगा था. उसे भी सैयदना साहब ने हाथोंहाथ लिया और उस भीषण संकट को दूर करने में सहयोग किया. इसी तरह सैयदना साहब के जन्म शताब्दी समारोह में चिडिय़ा बचाने का अभियान चलाया और घोंसले बनाने का काम किया. इस आयोजन को भी स्वच्छता अभियान से जोड़ा. इससे वे वेस्ट एनर्जी के विजन को बल दे रहे हैं. ऐसे आयोजन से देश के अन्य आयोजको को प्रेरणा मिलेगी.
स्वच्छता आंदोलन में इंदौर बन लीडर
इंदौर की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंदौर स्वच्छता के आंदोलन में लीडर बन गया है. दो साल से नंबर वन बन रहा है. इसके लिए इंदौर के सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, प्रदेश सरकार, नगर निगम और उसके कर्मचारियों का अभिनंदन करता हूं. इस मामले में भोपाल ने भी कमाल किया है. एक-एक कर सभी स्वच्छता आंदोलन को गति दे रहे हैं. इस अभियान में बोहरा समाज के योगदान से सभी परिचित हैं.
जीडीपी में दहाई के आंकड़ पर नजर
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में रिकार्ड उत्पादन हो रहा है और रिकार्ड निवेश आ रहा है. देश ने 8 प्रतिशत की जीडीपी हासिल की है. अब दहाई के आंकड़े पर देश की नजर है. हमारे देश की ताकत है कि वह वहां तक पहुंच सकता है.
इमाम हुसैन ने दिया मोहब्बत का पैगाम: सैयदना
कार्यक्रम में धर्मगुरू सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब ने कहा कि इमाम हुसैन ने मोहब्बत और इंसानियत सदा बनी रहे, इसके लिये अपना बलिदान दिया. उन्होंने मोहब्बत का पैगाम दिया है. सभी धर्म और मजहब प्रेम का संदेश देते हैं. उन्होंने कहा कि भारत में पीस ऑफ माइन्ड है. समाज को वतन के साथ प्यार करने, सबकी खुशी में खुश होने, जुबान और व्यवहार को मीठा रखने की सीख दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी को जन्मदिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुये कहा कि उन्हें देशवासियों के विकास तथा समग्र कल्याण की शक्ति मिले. उन्होंने आयोजन में सहयोग के लिये राज्य सरकार का आभार माना.
अनुशासित व समर्पित बोहरा समाज: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि सेवा, समभाव और आपसी सहयोग का अद्भूत उदाहरण बोहरा समाज में देखने को मिलता है. इस समाज द्वारा बच्चों तथा महिला शिक्षा, व्यापार में सहयोग, गरीबी दूर करने,एक-सा भोजन करने, कोई भूखा नहीं सोने पाये, पक्की छत आदि की मुकम्मल व्यवस्था की दिशा में सराहनीय पहल की जा रही है. बोहरा समाज के सामान अनुशासित, समर्पित, मुल्क से मोह, दूसरों की मदद करने वाला समाज है. यदि ऐसा वातावरण बन जाये तो धरती पर सही मायने में जन्नत आ जायेगी.
शॉल पहनाई और माला भेंट की
पहली बार पीएम मोदी मस्जिद पहुंचे तो वो बोहरा समाज के रंग रंगे में नजर आए. सैयदना ने मोदी को शाल ओढ़ाकर कर अकीक की माला भेंट जो उन्होने सहर्ष स्वीकार की. सैयदना के परिजनों से मिलने के बाद कसीदा पढ़ा गया सैयदना ने मोदी को कसीदा का हिंदी अनुवाद दिया. सैयदना के साथ बोहरा समाज कसीदा तो पढ़ ही रहा था साथ में मोदी ने भी कसीदा पढ़ा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी कसीदा पढ़ा और उन्हें भी सैयदना ने शाल पहनाकर माला भेंट की.
सैयदना ने खुद उठकर किया स्वागत
सैफी नगर मस्जिद पहुंचे मोदी का स्वागत धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन ने पीएम का स्वागत खुद किया. सैयदन पीएम से गले मिले और फिर हाथ पकड़कर उन्हें मंच तक लेकर आए. यहां सैफी नगर मस्जिद में उन्होंने धर्मगुरु सैयदना से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि यहां हम अपने वतन हिंदुस्तान अपने वतन में सुकून में हैं. यहां गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान में हमारे धर्मस्थल अनमोल मोती की तरह है.
बोहरा समाज से कई चीजें सीखता है देश: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मप्र खुशकिस्मत और इंदौर सौभाग्यशाली है कि सैयदना साहब के चरण यहां पड़े. हमने विशेष रूप से आने का निवेदन किया था जिसे उन्होंने स्वीकारा. ऐसा सौभाग्य देने के लिए धन्यवाद. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश और जनता को आगे बढ़ाने में दिनरात लगे हैं. यहां जो दृश्य है उसे देखकर लगता है अनुशासित, समर्पित, अपने मुल्क से मोहब्बत करने वाला और दूसरे से मोहब्बत करने वाला है कोई समाज है तो वह है बोहरा समाज. मैं उज्जैन को नहीं भूल सकता. बड़े सैयदना साहब का स्पर्श मुझे आज भी याद है. आपकी कई चीजें ऐसी है जिससे पूरा देश आपसे सीखता है. सब एक जैसा भोजन करते हैं. जो सैयदना भोजन करते हैं वैसा ही सब खाते हैं. बोहरा समाज ने यह तय कर लिया है कि उनके समाज में कोई बिना छत के नहीं रहेगा. महिला शिक्षा में आपने अच्छे काम किये हैं. समाज के लोगों की मदद के लिए काम किये हैं. देश में सबको ऐसी मदद मिल जाए तो जन्नत धरती पर उतर आए. इंदौर को क्लीनेस्ट सिटी बनाने में भी बोहरा समाज का योगदान है. नर्मदा यात्रा के दौरान भी बोहरा समाज ने लाखों पेड़ लगाए.
सैयदना ने मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
सैयदना ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकान में हमारे इस आयोजन में पूरी तरह से मदद की है, फिर चाहे बात व्यवस्था की हो या वीजा संबंधित. मैं मोदी जी और मुख्यमंत्री का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि वे इस घड़ी में हमारे साथ खड़े हैं. सैयदना साहब ने कहा कि आंखे भले ही सोती रहें, लेकिन इंसान का दिल जागता रहना चाहिए. मोदी जी जो काम कर रहे हैं उससे जनता का भला हो रहा है. सैयदना ने कहा कि 3 दिन बाद 17 सितंबर को मोदी जी का जन्मदिवस है. मैं उन्हें जन्मदिन की अग्रिम बधाई देता हूं. मैं दुआ करूंगा कि वे खुश रहें और हिफाजत से रहें. जिस काम की कोशिश में वे लगे हुए हैं उसमें उन्होंने सफलता मिले. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पिता के संबंधों की याद दिलाई.
देश की तरक्की में योगदान दें
सैयदना साहब ने समाजजनों को भाईचारे का संदेश दिया और कहा कि देश की तरस्की में योगदान दें. धर्मगुरु ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि उन्होंने मेजबान और मेहमान के रूप में भूमिका निभाई. उन्होंने प्रधानमंत्री को स्वच्छता अभियान और मेक इन इंडिया के लिए शुभकामनाएं दीं। सैयदना ने समाज के लोगों का आह्वान किया कि हिंदुस्तान की तरक्की करें और तरस्की और प्रेम का ये पैगाम पूरी दुनिया में जाए। सैयदना ने कहा कि खुदा आपको हमेशा खुश रखे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पिता के संबंधों की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि सभी मजहब प्रेम करना सिखाते हैं।
विमानतल पर प्रधानमंत्री का आत्मीय स्वागत
बोहरा समाज के अशारा मुबारक कार्यक्रम में शामिल होने हेतु इंदौर पहुंचने पर विमानतल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आत्मीय स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद राकेश सिंह, मंत्री विजय शाह, महापौर इंदौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड, आईडीए अध्यक्ष शंकर लालवानी, मुख्य सचिव बीपी सिंह, डीजीपी एस.के. शुक्ला, संभागायुक्त राघवेन्द्र सिंह, विधायकगण राजेश सोनकर, मनोज पटेल, सुदर्शन गुप्ता, रमेश मेन्दोला, सुश्री ऊषा ठाकुर, महेन्द्र हार्डिया, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कविता पाटीदार, लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष बाबू सिंह रघुवंशी, कलेक्टर निशांत वरवड़े, डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा, एडीएम श्री अजय देव शर्मा, पूर्व विधायक जीतू जिराती व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी प्रधानमंत्री जी की अगवानी कर आत्मीय स्वागत किया.