राघव जुयाल और जैमी लीवर करेंगे स्टार भारत के अपकमिंग नॉनफिक्शन शो ‘कॉमेडी स्टार्स’ को होस्ट !

स्टार भारत के अपकमिंग शो ‘कॉमेडी स्टार्स’ ने पहले ही दर्शकों के बीच एक उत्साह पैदा कर दिया है। स्टार स्टडेड कलाकारों के हुजूम के साथ चैनल ने दर्शकों की उम्मीद और अपेक्षाएँ और भी बढ़ा दी हैं ।

शो की कास्ट लिस्ट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन हमारे सूत्रों के अनुसार हम एक नई जोड़ी को शो के होस्ट के रूप में देख सकते हैं। जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा। हम जल्द ही शो के होस्ट के रूप में प्रसिद्ध जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर और राघव जुयाल को इस शो के होस्ट के रूप में देख सकेंगे।

वैसे आपको बता दूं कि यह पहली बार होगा जब हम दिग्गज कॉमेडियन की बेटी जैमी लीवर को एक नॉन फिक्शन शो में होस्ट के रूप में देखेंगे। वह बॉलीवुड अभिनेत्री और गायकों की सबसे अच्छी मिमिक्री करने के लिए जानी जाती हैं। उन्हें सबसे ज्यादा आशा भोसले और सोनम कपूर की मिमिक्री के लिए जाना जाता है ।

राघव के बारे में बात करें तो उन्होंने एक डांसर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और अब वह एक होस्ट बनने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। अपनी टाइमिंग कॉमेडी के लिए जाने जाने वाले और ऑन द स्पॉट इम्प्रोवाइजेशन से उन्होंने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है।

खैर यह कुछ ऐसा है जिसे पूरा देश देखना चाहा रहा है। यदि यह खास जोड़ी एक साथ आती है तो निश्चित रूप से यह दोनों मिलकर इतिहास बनाएँगे ।

Leave a Comment