- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
शमा सिकंदर का पिंक साड़ी के मानसून वाइब अंदाज!
तेज गर्मियों के बाद सब के पसंदीदा मौसम बारिश ने आखिरकार दस्तक देदी है। और कई दिलचस्प फैशन विकल्पों को खोल दिया है। ऐसे में अभिनेत्री शमा सिकंदर वाली गुलाबी साड़ी में मानसून वाइब अंदाज में नजर आए। और उन्होंने रोमांटिक मौसम का जश्न मनाने का पूरी तरह लुप्त उठाया।
जहां शमा सिकंदर अपने खूबसूरत लुक्स से दिल जीत लेती हैं, इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन इस बार वह इसे बिल्कुल नए लेवल पर अपने फैंस को आकर्षित किया हैं। ड्रेप की सॉफ्ट, सेमी-थ्रू मटेरियल फ्लोई साड़ी को बरसात के दिन पहनने के लिए एक बेहतरीन अनुभव का अहसास करवाती है और साथ ही तस्वीरें शमा ने खूबसूरत तस्वीरें भी क्लिक की है।
अपने फैशन विकल्पों को बारे में बात करते हुए, शमा ने बताया कि, “बारिश हमेशा एक बहुत ही सेक्सी रोमांटिक एलिमेंट रही है और इसलिए मैं अपनी अलमारी को उस खिंचाव में झुका लेती हूं। बेशक बारिश में साड़ी से बेहतर कुछ नहीं है।”
शमा के इस फैशन सेंस ने अपने फैंस को अलग ही मानसून लुक्स से रूबरू करवाया है। हालांकि शमा हमेशा अपने शानदार लुक्स को लेकर अपने फैंस के ध्यान आकर्षित करती हैं। लेकिन इस बार गुलाबी साड़ी में मानसून वाइब अंदाज में अलग ही अवतार में नजर आए।