- एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन “व्यापार मेला 2025” में ऑटो लोन पर विशेष ऑफर्स पेश किए
- रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर
- फेलिसिटी थिएटर इंदौर में "हमारे राम" प्रस्तुत करता है
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में मिला 'बिजनेस लीडर ऑफ डिकेड' का पुरस्कार
- उर्वशी रौतेला 12.25 करोड़ रुपये में रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज खरीदने वाली पहली आउटसाइडर इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं।
शिल्पा शिंदे हुई कलर्स के ‘झलक दिखला जा 10’ से बाहर

भारत के सबसे पसंदीदा सेलीब्रिटी डांस रियलिटी शो कलर्स के ‘झलक दिखला जा 10’ में पिछले वीकेंड ‘देश की डिमांड’ थीम के साथ हमारे राष्ट्र के उत्साह का जश्न मनाया गया। इस शो के आगे बढ़ने के साथ ही एक और स्टार प्रतियोगी शिल्पा शिंदे ने इसे अलविदा कह दिया है। ‘बिग बॉस 11’ की विजेता शिल्पा और उनके कोरियोग्राफर निश्छल सूद इस शो के एक और अन्य प्रतियोगी पारस कलनावत और उनकी कोरियोग्राफर श्वेता के साथ सबसे कम अंक पाने वाले दो प्रतियोगी रहे। दर्शकों के वोट्स और जजेज स्कोर को जोड़ने के बाद डांस के इस मुकाबले में शिल्पा की हार हो गई।
इस शो में शिल्पा का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पहले एपिसोड के दौरान,उन्होंने उस संघर्ष के बारे में बताया, जिनसे होकर उन्हें अपने घर को बनाने के दौरान गुजरना पड़ा और वो भी बिना किसी की मदद के। शिल्पा का पहला परफॉर्मेंस कमाल का था, जिसके लिये उन्हें जज माधुरी दीक्षित से काफी तारीफ भी मिली। झलक के अपने पूरे सफर में, शिल्पा ने एक सपोर्टिव फैमिली की अहमियत पर जोर दिया, जो उन्हें नहीं मिल पाई।
शो में उनके सफर का सबसे खास पल वो था, जब गेस्ट जज रश्मिका मंदाना ने कहा कि वह उन्हें परिवार के एक सदस्य के रूप में सपोर्ट करेंगी और शिल्पा के परफॉर्मेंस के दौरान वह फैमिली के लिये रिजर्व्ड सीट पर जाकर बैठ गईं। उत्कृष्ट अदाकारा माधुरी के साथ मंच पर डांस करने से लेकर अपने व्यक्तिगत नुकसान के बारे में बताने तक, शो में शिल्पा का सफर यादगार और दिल को छू लेने वाला रहा है। दुर्भाग्य से एक गंभीर चोट की वजह से शिल्पा अपना पिछला ऐक्ट परफॉर्म नहीं कर पाईं थीं।
शो में अपने सफर के बारे में बताते हुये शिल्पा ने कहा, “मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे माधुरी दीक्षित नेने, करण जौहर और नोरा फातेही के सामने परफॉर्म करने का मौका मिला। इस बेहतरीन शो में बिताये गये हर पल का मैंने आनंद उठाया। मैंने कुछ अनमोल पल बिताये हैं, जो जिंदगी भर मेरी यादों में बसे रहेंगे। मैं कलर्स और शो के निर्माताओं की आभारी हूं जिन्होंने मुझे दोस्तों के जैसा परिवार दिया। मैं अपने कोरियोग्राफर निश्छल का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिन्होंने इतना धैर्य रखा और मुझे डांस के बारे में हर चीज सिखाई, जो मुझे पता है।”