- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
बाणेश्वरी कावड़ यात्रा में झांकियों सहित ‘शिव रथ’ होगा आकर्षण
महेश्वर से महांकाल तक 180 किमी यात्रा में 10 हजार श्रद्धालु रहेंगे शामिल – 3 अगस्त को इंदौर में
इंदौर. मालवा अंचल की सबसे बड़ी और सबसे लम्बी बाणेश्वरी कावड़ यात्रा का शुभारंभ इस वर्ष सोमवार 30 जुलाई को महेश्वर में मां नर्मदा के दुग्धाभिषेक एवं 1100 मीटर लम्बी चुनरी चढ़ाकर प्रख्यात संत श्री उत्तम स्वामीजी के सान्निध्य में किया जाएगा।
इसके पूर्व 29 जुलाई रविवार को मरीमाता चौराहे से दोपहर 12 बजे महेश्वर के लिए बसों एवं अन्य वाहनों द्वारा करीब 10 हजार कावड़ यात्री महेश्वर के लिए प्रस्थित होंगे। रात्रि विश्राम वाले स्थलों पर प्रतिदिन सुबह एक घंटा योग एवं ध्यान, सुखद वर्षा की प्रार्थना, ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ के संदेश के साथ भजन संध्या, पौधरोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के आयोजन भी होंगे।
यात्रा में शिव बारात, 11 फीट के नंदी-पार्वती का डोला, खजराना गणेश एवं उड़ते हुए हनुमान की झांकियां भी रहेंगीं। एक अन्य झांकी में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश एवं दूसरी झांकी में 40 फीट के ट्राले पर शिवजी का अभिषेक करते गजराज भी दिखाई देंगे।
यात्रा के साथ इस बार राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा लागू की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहंुचाने के उद्देश्य से एक डिजिटल रथ भी चलेगा। इस रथ को ‘शिव रथ’ नाम दिया गया है।
इस बार यात्रा के साथ सर्वसुविधायुक्त एंबुलेंस, ट्राफिक व्यवस्था के लिए निजी सुरक्षा गार्ड तथा चलित शौचालय की व्यवस्था भी की गई है। यात्रा 180 किमी की दूरी सात दिनों में तय करेगी।
यात्रा संयोजक श्री गोलू शुक्ला ने बताया कि गत 15 वर्षों से लगातार धर्म जागरण समिति के तत्वावधान में समाजसेवी ब्रम्हलीन पं. सुरेंद्रकुमार शुक्ला काकाश्री की पुण्य स्मृति में आयोजित होने वाली बाणेश्वरी कावड़ यात्रा में प्रतिवर्ष भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस वर्ष अब तक 5 हजार से अधिक पंजीयन हो चुके हैं जिनमें 7 से 70 वर्ष आयु समूह के श्रद्धालु शामिल हैं जो 29 जुलाई रविवार को दोपहर 12 बजे मरीमाता चौराहे से बस द्वारा विधायक रमेश मेंदोला, सुदर्शन गुप्ता, महापौर मालिनी गौड़, सुश्री उषा ठाकुर, कृष्णमुरारी मोघे, जयपालसिंह चावड़ा, पं. विष्णुप्रसाद शुक्ला, शंकर लालवानी, कैलाश शर्मा के आतिथ्य में महेश्वर के लिए प्रस्थित होंगे.
वहां से 30 जुलाई सोमवार को प्रातः 8 बजे प्रख्यात संतश्री उत्तम स्वामीजी एवं मौनीबाबा के सान्निध्य में मां नर्मदा का देवी अहिल्या घाट पर 500 लीटर दूध से अभिषेक तथा 1100 मीटर लम्बी चुनरी चढ़ाने के बाद उज्जैन महाकालेश्वर के लिए मां नर्मदा का जल लेकर कावड़ सहित पैदल प्रस्थित होंगे। इस बार यात्रा के लिए 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भागीदारी की इच्छा जताई थी लेकिन रात्रि विश्राम वाले स्थानों पर पर्याप्त प्रबंध नहीं होने से केवल 10 हजार लोगों को ही ले जाया जा रहा है।
कावड़ यात्री एक-एक पौधा रोपकर पांच हजार पौधे लगाएगा
यात्रा प्रभारी दीपेंद्रसिंह सोलंकी एवं कमल शुक्ला ने बताया कि इस बार यात्रा के साथ जा रहे डिजिटल रथ में 16 बाय 8 की दो एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। बाहर हजार वाट के अत्यंत आधुनिक साउंड सिस्टम एवं आधुनिक बार लाईटयुक्त इस रथ को ‘शिव रथ’ नाम दिया गया है। इसके माध्यम से यात्रा मार्ग के 15 विधानसभा क्षेत्रों के छोटे-बड़े 220 गांवों में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को विवरण जन-जन तक पहंुचाया जाएगा। इस रथ में धर्म एवं अध्यात्म से जुड़ी डाक्यूमेंट्री फिल्मंे भी यात्रा मार्ग के ग्रामीणों को दिखाई जाएगी। इसके साथ ही यात्रा मार्ग में प्रत्येक कावड़ यात्री एक-एक पौधा रोपकर पांच हजार पौधे लगाएगा। आसपास के ग्रामीणों को पहले ही इन पौधों की देखभाल का संकल्प दिलाया जा चुका है। यात्रा के साथ रंगकर्मी पप्पू गवली ने शिव बारात, 11 फीट के नंदी-पार्वती का डोला, खजराना गणेश एवं उड़ते हुए हनुमान की झांकियां तथा प्रवीण हरगांवकर ने 40 फीट लंबे ट्राले पर शिवजी का अभिषेक करते हुए गजराज की झांकी बनाई है। एक अन्य झांकी में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया है। यात्रा के साथ एक आधुनिक भजन गाड़ी भी पूरे समय चलेगी जिसमें सवार होकर भजन गायक श्रीधर झरकर, गन्नू महाराज, कैलाश शर्मा एवं प्रकाश चौहान अपनी प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाएंगे।
यात्रा कार्यक्रम
कावड़ यात्री 30 को गुजरी, 31 को मानपुर, 1 अगस्त को महू, 2 को राऊ होते हुए इंदौर तथा 3 अगस्त को शहर भ्रमण के बाद रात्रि में बारोली, 4 को पंथपिपलई, 5 अगस्त को रात्रि में उज्जैन पहंुचकर 6 अगस्त सोमवार को प्रातः 4 बजे नर्मदा के जल से भगवान महाकाल का जलाभिषेक कर देश एवं प्रदेश में सुखद वर्षा एवं सुख, शांति तथा समृद्धि की प्रार्थना करेंगे। इस दौरान महेश्वर से उज्जैन तक सैकडों स्थानों पर स्वागत, स्वल्पाहार, भोजन, चाय आदि के प्रबंध किये जा रहे हैं। यात्रा की व्यवस्थाओं हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर अशोक दीक्षित, यश शुक्ला, जगजीवन बाबा, पार्षद दिलीप मिश्रा, अशोक शर्मा, बसंत यादव, अशोक जायसवाल, नारायणसिंह चौहान, राजू यादव, बबलू गागरे आदि को संयोजक मनोनीत किया गया है।
फिटनेस चैलेंज
यात्रा संयोजक गोलू शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे फिटनेस अभियान से प्रेरित होकर शहर के सभी वर्ग के युवाओं एवं विशेषकर राजनेताओं को चुनौती दी है कि वे प्रतिदिन 25 किमी पैदल चलें या सात दिनों में 180 किमी की यात्रा करें तो समिति की ओर से महांकालेश्वर मंदिर मंे उनका सम्मान किया जाएगा।
इंदौर में 3 अगस्त को नगर भ्रमण
शुक्ला ने बताया कि 3 अगस्त शुक्रवार को सुबह 8 बजे इन्दौर में द्वारका गार्डन से अन्नपूर्णा मंदिर, महूनाका, कलेक्टोरेट, पंढरीनाथ, यशवंत रोड़, जवाहर मार्ग, राजबाड़ा, इमली बाजार, सदर बाजार, मरीमाता चौराहा, बाणगंगा होते हुए रात्रि को कावड़ यात्री रेवतीरेंज पहुंचेंगे। इन्दौर में सभी यात्रा मार्गों पर 250 से अधिक स्वागत मंच, तोरण द्वार लगाए जायेंगे।