- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
शिवपुरी की सनोवर अंसारी और ग़ाज़ियाबाद के नितिन मिश्रा ने जीता स्मार्ट फैस इंडिया -2021 का खिताब..
कोरोना काल में जहां पिछले साल से सभी फिज़िकल ईवेंट मानो बंद से हो गए हैं, इसी के चलते Cluestech आयोजित स्मार्ट फैस इंडिया कॉन्टेस्ट – 2021, इस बार फिर ऑनलाइन आयोजित किया गया, पिछले वर्ष की तरह इस बार फिर देशभर के अलग अलग राज्यों से 50 से अधिक युवक युवतियों ने इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया.
यहाँ तक की अटलांटा(जॉर्जिया) से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, 3 दिन तक चले इस कॉन्टेस्ट में शिवपुरी की सनोवर अंसारी ने मिस. स्मार्ट फैस इंडिया 2021 का खिताब हासिल किया और वही ग़ाज़ियाबाद के नितिन मिश्रा ने मिस्टर.स्मार्ट फैस इंडिया 2021 का खिताब जीता।
कॉन्टेस्ट के आयोजक और Cluestech के संस्थापक सिद्धार्थ ककवानी ने बताया की देशभर मैं फैले इस डर भरे माहौल में एक और जहाँ फिज़िकल ईवेंट में रोक लगाई जा रही है , और देशभर के युवा वर्ग में कही ना कही निराशा और परेशानी फैल रही हैं, इसलिए इस तरह के ऑनलाइन कॉन्टेस्ट आयोजित करवाने की जरूरत है जिससे युवाओ में उत्साह बना रहे..