- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
स्टार भारत के अपकमिंग शो ‘दुर्गा’ में अभिनेत्री सुष्मिता सेन देंगी अपनी आवाज़
स्टार भारत ने हाल ही में अपने आगामी शो ‘दुर्गा’ के प्रोमो का अनावरण किया। यह शो दिसंबर महीने में ऑन एयर जाने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसमें दर्शकों को एक होनहार स्टार कास्ट देखने को मिलने वाली है। मेकर्स ने इसकी स्टार कास्ट को फाइनल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
उन्होंने खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री चाहत पांडेय को दुर्गा की मुख्य भूमिका के लिए चुना है जबकि शानदार और जिवंत अभिनेता अविनाश मिश्रा इस शो में रूपम की भूमिका निभाते नज़र आएँगे। इस लीड जोड़ी के अलावा प्रतिभाशाली और अनुभवी अभिनेत्री रक्षंदा खान इस शो में शामिल एक मज़बूत किरदार के साथ अपना कमबैक कर रही हैं।
यह शेरावाली माँ के एक भक्त की सरल कहानी है जो रूपम को सभी बुरी ताकतों से बचाती है क्योंकि वह मानती है कि देवी ने उसे इस कार्य के लिए चुना है। दुर्गा शो की सुंदर कहानी के लिए निर्माताओं ने टेलीविजन इंडस्ट्री के दो प्रमुख चेहरे चुने हैं। यह शो सबसे लोकप्रिय शैली फैमिली ड्रामा पर बना है, जिसमें सही मात्रा में ड्रामें का समावेश है।
सुष्मिता सेन, जिन्होंने हाल ही में एक वेब सीरिज़ में अपनी शानदार परफॉर्मेंस को लेकर कई पुरस्कार जीते हैं और अब वह ‘दुर्गा’ शो में एक कथावाचक के रूप में अपनी आवाज़ देने के लिए तैयार हैं।
जी हां, आपने इसे बिलकुल सही सुना !
निर्माताओं के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उन्होंने शो के कथावाचन के लिए सुष्मिता सेन को संपर्क किया है और सुष्मिता सेन को साहस से जुड़ी इस कहानी की पृष्ठभूमि बहुत पसंद आई।
आगे सूत्र ने खुलासा किया कि माँ दुर्गा की भक्त होने के नाते इस शो की दिलचस्प कहानी ने उनका ध्यान खींचा।
हम इस शो में सुष्मिता सेन का कथावाचन देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं।
हम स्टार भारत पर आनेवाले ‘दुर्गा’ शो की टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हैं !