- Over 50gw of solar installations in india are protected by socomec pv disconnect switches, driving sustainable growth
- Draft Karnataka Space Tech policy launched at Bengaluru Tech Summit
- एसर ने अहमदाबाद में अपने पहले मेगा स्टोर एसर प्लाज़ा की शुरूआत की
- Acer Opens Its First Mega Store, Acer Plaza, in Ahmedabad
- Few blockbusters in the last four or five years have been the worst films: Filmmaker R. Balki
टेट्रा पैक की सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट दिखाती है कि नेट ज़ीरो की आकांक्षा पूरी करने के लिये बहुत मजबूत कदम उठाये गये हैं
प्रतिवर्ष 100 मिलियन यूरो के निवेश के साथ विश्वद के सबसे सस्टेनेबल फूड पैकेज का तेजी से विकास
अगस्त, 2021: विश्व की अग्रणी फूड प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग सॉल्यूशंस कंपनी टेट्रा पैक ने 2021 सस्टेnनेबिलिटी रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में उन कई उपायों का उल्लेसख है, जो कंपनी ने पिछले वर्ष भोजन, लोगों और इस ग्रह की सुरक्षा के लिये किये थे। रिपोर्ट देने की यह वार्षिक परंपरा वर्ष 1999 से चली आ रही है और इस वर्ष वैश्विक महामारी ने इसका मर्म बढ़ा दिया है। इसका कारण यह है कि अपने ग्रह और पर्यावरण पर दुनिया जो ध्याान रखती थी, उसे महामारी के चलते चुनौती मिली है।
वर्ष 2020 में कंपनी की वैश्विक कार्यवाहियों के मुख्या अंश इस प्रकार है:
• कोविड-19 से उत्प्न्नह संकट के दौरान खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना जारी रखा और खाद्य पदार्थों की सुचारू आपूर्ति में ग्राहकों की सहायता की; केवल वर्ष 2020 में ही, टेट्रा पैक पैकेजेस में 77 बिलियन लीटर से ज्या दा उत्पारदों की बिक्री हुई।
• महामारी के बावजूद, 45 देशों के 64 मिलियन बच्चों को अपने स्कूपलों में टेट्रा पैक पैकेजेस में दूध या अन्यम पोषक पेय मिलें, यह सुनिश्चित करने के लिये भागीदारी में काम किया
• वर्ष 2020 के लिये अपने जलवायु के लक्ष्य् को पूरा किया, पूरी महत्वो श्रृंखला में आर्थिक वृद्धि को जीएचजी उत्स2र्जनों से मुक्त किया, स्कोप 1, 2, 3 (वर्ष 2010 के मुकाबले -19%)। वर्ष 2010 से 2020 तक अपनी कार्यवाहियों में जीएचजी में 70% कमी लाया, स्कोप 1 और 2।
• सभी स्कोयप्सज 1, 2 और 3 में नेट ज़ीरो क्लापइमेट गोल और एसबीटीआई से अनुमोदित वैज्ञानिक आधार वाले लक्ष्योंह की घोषणा की
• नॉन-फॉइल बैरियर वाले पहले कीटाणुरहित पैकेज के लिमिटेड कॉमर्शियल लॉन्च के साथ तकनीकी सत्यापन।
• ज्यूसेस और स्टिल ड्रिंक्सह की प्रोसेसिंग के लिये नई खोज वाली लो-एनर्जी इक्विपमेंट लाइन लॉन्चस की
• दुनियाभर के बाजारों में रिसाइकलिंग की वैल्यूग चेन (महत्व श्रृंखला) में कई गतिविधियों का नेतृत्वव और क्रियान्वायन किया, कार्टन पैकेज के 27% बढ़े हुए ग्लोवबल रिसाइकलिंग रेट में योगदान दिया।
• पर्यावरणीय पारदर्शिता और कार्यवाही के लिये लगातार पाँच वर्षों तक सीडीपी के लीडरशिप बैंड में शामिल होने वाली कार्टन पैकेजिंग सेक्टगर की एकमात्र कंपनी बनी और जलवायु तथा वनों के लिये डबल ‘’ए’’ जैसा बेहतरीन स्कोर पाया
• वर्ष 2020 में अपने कारखानों में नवीकरण योग्य (रिन्यूमएबल) बिजली का इस्ते माल बढ़ाकर 83% पर पहुँचाया, जो वर्ष 2019 में 69% था और अपने 80% के लक्य्ीथ से आगे गये।
इसके अलावा, वर्ष 2020 में टेट्रा पैक द्वारा भारत में की गई पहलों के मुख्यर अंश इस प्रकार हैं:
• कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान अपने ग्राहकों और देश को अबाध सहयोग देना जारी रखा। अकेल वर्ष 2020 में ही भारत के ब्राण्ड्स को 1.8 बिलियन लीटर से ज्यासदा उत्पाोदों की आपूर्ति की गई।
• भारत में कोविड-19 से राहत के प्रयासों में 5 करोड़ रूपये से ज्यािदा का योगदान दिया
• ग्राहकों की कार्यवाहियों में और उपकरणों के इष्टयतम उपयोग में उनकी मदद करने के लिये उनके साथ करीब से काम किया, ताकि पानी और ऊर्जा का कम इस्तेममाल हो और प्रोडक्ट वेस्टइ कम हो
• चाकण (महाराष्ट्रक) में अपने विनिर्माण स्थ ल पर 3000 केडब्यू क्षमता वाले सोलर पैनल्सत इंस्टॉल किये- यह 100% रिन्यूएबल बिजली के हमारे लक्ष्यण की दिशा में एक कदम था
• अपने सर्टिफाइड रिनोवेशन सेंटर की क्षमता को दोगुना किया। यह सेंटर 80% मटेरियल को रियूज कर पैकेजिंग और प्रोसेसिंग के उपकरण का नवीकरण करता है और उपकरण का जीवन 60% तक बढ़ा देता है, जिससे CO2 का प्रभाव कम होता है
• टेट्रा पैक के कलेक्शान और रिसाइकलिंग नेटवर्क का विस्ता र 26 राज्योंब और केन्र्टे शासित प्रदेशों के 45 शहरों और सेना की 15 छावनियों तक हुआ, जिसमें भारत के 4 रिसाइकलर्स का सहयोग मिला
o 4 शहरों में 4 नये कलेक्शइन पार्टनर्स जुड़े- चेन्निई में अर्थ रिसाइकलर, उदयपुर में फिनिश सोसायटी, भोपाल में कबाड़ीवाला और देहरादून में वेस्ट वारियर्स
o जोशीमठ, उत्तराखण्ड में इंडियन आर्मी के साथ भागीदारी में एक नई यूज्डर कार्टन पैकेज कलेक्शशन फैसिलिटी स्थाउपित की गई
o इको मैक्जिमस के साथ भागीदारी में श्रीलंका में भी पहली कार्टन पैकेज रिसाइकलिंग फैसिलिटी स्थानपित की गई
• एक्शन अलायंस फॉर रिसाइकलिंग बेवरेज कार्टन्सन (एएआरसी) के माध्यडम से टेट्रा पैक के अपने और इंडस्ट्री के प्रयासों से भारत में रिसाइकलिंग रेट 40% पर पहुँचा
o एएआरसी के पास अब 15 मेम्बेर कंपनियाँ हैं, जिनमें अग्रणी एफ एंड बी ब्राण्ड्स और कार्टन विनिर्माता शामिल हैं
• मुंबई में उपभोक्ताल जागरूकता कार्यक्रम ‘गो ग्रीन विद टेट्रा पैक’ के 11 साल सफलतापूर्वक पूरे हुए और इन वर्षों में 80 लाख से ज्यासदा कार्टन पैकेजेस कलेक्टै किये गये। इस कार्यक्रम का चेन्नाई में भी विस्तावर हुआ और शहर में 11 कंज्यूामर ड्रॉप-ऑफ पाइंट्स लगे।
• कोका कोला इंडिया और ड्यूश जीसेलशाफ्ट फर इंटरनेशनले जुसाम्मेानारबीट (जीआईजेड) जीएमबीएच के साथ भागीदारी में और साहस द्वारा क्रियान्वित अपशिष्ट पृथक्करण कार्यक्रम ‘अलग करो: हर दिन तीन बिन’ का फेज 1 (2017-2019) सफलतापूर्वक पूरा किया और फेज 2 भी शुरू हो गया।
भारत में कंपनी की कार्यवाहियों के मुख्य अंशों और मामलों समेत पूरी रिपोर्ट यहाँ देखी जा सकती है:
https://www.tetrapak.com/en-in/sustainability/sustainability-updates
फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग सॉल्यूtशंस की विश्वह-अग्रणी कंपनी होने के नाते टेट्रा पैक समझता है कि भविष्य की सफलता उपभोक्तांओं को सुरक्षित और पर्यावरण के लिये अच्छेह उत्पाwद प्रदान करने की कंपनी की योग्यमता पर निर्भर करती है। कंपनी वैल्यूि चेन में अपने काम करने के तरीके में सामाजिक रूप से जिम्मे दार बनने के लिये प्रतिबद्ध है। कंपनी लंबे समय से अपने वैल्यूप चेन अप्रोच पर टिकी है, क्योंकि उसका मानना है कि भविष्यं को ज्यािदा स्थाकयी तभी बनाया जा सकता है, जब पर्यावरणीय, सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों के एक-दूसरे से जुड़ाव की समझ हो। टेट्रा पैक स्थावयित्व के प्रयासों को प्राथमिकता देने में सहायता के लिये संयुक्ते राष्ट्र् के सतत् विकास लक्ष्यों (एसडीजी) का इस्तेपमाल करता है। कंपनी की ‘स्ट्रैटेजी 2030’ अगले दशक तक उसकी टीम का मार्गदर्शन करेगी और इस रणनीति ने ‘’स्थायित्व के लिये बदलाव का नेतृत्वे’’ किया है, जो उसके मुख्यि स्तं्भों में से एक है और जिसमें दो लक्ष्य् आते हैं: “कम कार्बन वाली चक्रीय अर्थव्यीवस्थाा के समाधानों से नेतृत्व्” और “महत्व श्रृंखला में स्थारयित्व बढ़ाना”। यह वर्ष 2020 की कार्यवाहियों में और अगले दशक की योजनाओं में भी स्पष्ट रूप से दिखाई देता है ।