देश ने दूसरा गांधी खो दिया

इंदौर. महात्मा गांधी के बाद देश ने अपना दूसरा लोकप्रिय नेता खो दिया. जिसकी पूॢत होना असंभव है. व्याापार व उधोग के प्रति उनकी नीति प्रगतिशील थी. वो भारत को विश्व गुरू बनाना चाहते थे. उपरोक्त विचार इंदौर टाइल्स एवं सेनेट्री व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने अटलजी को श्रद्वासुमन अॢपत करते हुए व्यक्त किये.
रीगल चौराहे पर इंदौर टाइल्स एवं सेनेट्री व्यापारी एसो. ने अटलजी की याद में एक भावजंलि कार्यक्रम रखा. जिसमें संस्था के सदस्यों के अलावा पाइप एवं सेनेट्री एसो. से पंकज शाह, लोहा मंडी एसो. से अशोक चौधरी, प्लायवुड एसो. से नरेन्द्र बाफना, मार्बल एसो. से विजय अग्रवाल के अलावा सायरून खान, मुकेश खण्डेलवाल तथा गोदाम एसो. से अशोक मंगल व अन्य व्यापारी मौजूद थे. व्यापारियों के अलावा हर वर्ग के बुजुर्ग, बच्चों एवं आम आदमी ने अटलजी को श्रद्वाजंलि अॢपत की. संस्था सचिव प्रेम माहेश्वरी ने आभार व्यक्त किया.

Leave a Comment