- एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वित्तीय समावेशन में महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के सहयोग का मनाया जश्न
- एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन “व्यापार मेला 2025” में ऑटो लोन पर विशेष ऑफर्स पेश किए
- रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर
- फेलिसिटी थिएटर इंदौर में "हमारे राम" प्रस्तुत करता है
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में मिला 'बिजनेस लीडर ऑफ डिकेड' का पुरस्कार
हरसिद्धि में बदमाश रवि काला के मकान को किया जमींदोज

निगम, जिला और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई
इन्दौर. शहर के गुडों के खिलाफ नगर निगम और पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई सोमवार को भी जारी रही. निगम द्वारा सोमवार को हरसिद्धि क्षेत्र में रिमूवल कार्यवाही की गई और बदमाश रवि काला का मकान जमींदोज कर दिया.
कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह, उपायुक्त रिमुव्हल श्रीमती लता अग्रवाल, भवन अधिकारी परसराम आरोलिया भवन निरीक्षक कटारे, रिमूवल विभाग के बबलू कल्याणे, अवधेश जैन एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे.
सोमवार को नगर निगम द्वारा रवि उर्फ काला 26/2 नार्थ हरसिद्धि में 10 बाई 30 का लगभग 300 स्क्वायर फीट का मकान पोकलेन व जेसीबी के माध्यम से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए उसका निर्माण जमींदोज किया गया. कार्यवाही के दौरान एकपोकलेन एक जेसीबी 100 कर्मचारियों द्वारा तोडने की कार्यवाही की गई.
उल्लेखनीय है कि अवैध होने के साथ ही यह मकान जर्जर भी था, जो गिरने पर लोगों को नुकसान भी पहुंचा सकता था. वहीं, कार्रवाई करने पहुंची टीम को यहां परिवार की महिलाओं द्वारा किए गए विरोध का सामना भी करना पड़ा. घर तोड़ रही टीम को परिवार की एक महिला ने कहा कि आप इसे अवैध कह रहे हो, जबकि यह वैध है. महिला ने कोर्ट जाने की बात भी कही.