- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
विद्या बालन अपनी डेब्यू फिल्म परिणीता की 15 वीं वर्षगांठ पर सेट से कुछ खूबसूरत बीटीएस पिक्चर्स साझा कर यादें ताजा की
विद्या बालन, संजय दत्त, सैफ अली खान, राइमा सेन, दीया मिर्जा अभिनीत फिल्म ‘परिणीता’ को प्रर्दशित हुए 15 साल पूरे हुए है । शरतचंद्र की कहानी पर बनी ‘परिणीता’ कोलकाता परंपरा को अपने मे शामिल कर सुंदर दृश्यों के साथ बनाई गई थी । फिल्म ‘परिणीता’ से ही विद्या बालन ने हिंदी फिल्मों में कदम रखा था। लेकिन वे इससे पहले टीवी और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी थीं।
अभिनेत्री विद्या बालन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक संदेश लिखा है और फिल्म को 15 साल पूरे होने पर कुछ यादें साझा की और साथ ही कुछ अनदेखी बीटीएस तस्वीरें भी साझा की हैं ।
इस ख़ुशी के मौके पर विद्या ने कहा, ” जैसे लोलिता शेखर की बेटर हाफ थी, इससे पहले ही दुनिया जानती थी, तुम भी मेरे हो … लेकिन 10 जून 2005 को, मैं तुम्हारी परिणीता बन गई। मैं तुम्हें तब प्यार करती थी और अब मैं तुमसे प्यार करता हूं और मैं तुमसे हमेशा के लिए प्यार करती रहूंगी हूं … मेरा प्रिय सिनेमा।
और उन सभी लोगों के लिए जिन्होंने इस शादी को सुनिश्चित किया है और जीवित रहते हैं। तेह दिल से शुक्रीया।# 15YearsOfParineeta. अनजाने में परिणीता भी पहली फिल्म थी मेरी #Shekhar, #SiddharthRoyKapur ने #UTV में शामिल होने के बाद काम किया … उनकी पहली फिल्म भी थी।
परिणीता की पूरी टीम को बधाई । दर्शक अब विद्या बालन की आगामी फिल्म शकुंतला देवी का बेसब्री से इंतेजार कर रहे है और एक उत्तम परफॉर्मेंस की अपेक्षा में है । हालही ने डिजिटल फेस्टिवल में विद्या बालन अभिनीत एवं निर्मित फ़िल्म नटखट का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ , इस शॉर्ट फिल्म के लिए विद्या ने खूब सुर्खियां और प्रशंशा बटोर है ।