- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
उर्वशी रौतेला की तारीफ करते हुए सह-कलाकार मोहसिन खान ने कहा , सेट पर रो पड़ी थी अभिनेत्री !
फैशनिस्टा और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपनी पहली फिल्म, “सिंह साहब द ग्रेट” के बाद से ही बहुत सारे दिल पर राज़ करना शुरू कर दिया था और अपनी असाधारण प्रतिभा और सुंदरता के साथ, उन्होंने बी – टाउन में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
अपने पूरे करियर के दौरान, रौतेला ने सभी तरह की शैलियों की फिल्मों का चयन किया जिसमे हास्य से लेकर रोमांच तक शामिल हैं ,अभिनेत्री को अगर बहुमुखी कहा जाये तो गलत नहीं होगा।
उर्वशी रौतेला नए सनसनीखेज रोमांटिक म्यूज़िक वीडियो “वो चाँद कहाँ से लाओगी ” को लेकर पूरे सोशल मीडिया में छाई हुई है। सभी प्रशंसकों की डिमांड पर रौतेला रोमांटिक सांग के सह-कलाकार मोहसिन खान के साथ कल रात वह इंस्टाग्राम पर लाइव हुई , जहाँ मोहसिन खान ने उल्लेख किया कि गीत के अंतिम सीन में उर्वशी अचानक से भावुक हो गई थी ,और उनके आँसू बहने लगे थे।
अभिनेत्री ने बिना किसी ग्लिसरीन या आर्टिफीसियल आँसू के बिना लास्ट सीन को बड़ी ही खूबसूरती से किया। अभिनेत्री अपने चरित्र के साथ इतनी उलझी हुई थी कि वह बैक स्टेज भी रो रही थी। आगे मोहसिन ने कहा कि , “वह बहुत, बहुत, बहुत, बहुत अच्छी अभिनेत्री है।”
इस पर रौतेला ने जवाब दिया, “मैं वास्तव में इसे महसूस कर सकती थी (सीन ) ,सब इमोशन मुझे वास्तव में फील हो रहे थे ।” वह कहना चाह रही थी कि यह गीत इतना सुंदर था कि इसमें मेरे करैक्टर को भावनात्मक रूप से प्रस्तुत करने की पूरी प्रक्रिया को सरल बना दिया।
सभी प्रसंशको के इंतज़ार को खत्म करते हुए “वो चाँद कहाँ से लाओगी ” अब रिलीज़ हो चुका है और जहां हम उर्वशी रौतेला की प्रतिभा को देख सकते है।