- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
- Disney+ Hotstar announces Power of Paanch - a tale of friendship and beyond releasing from 17th January, 2025 onwards
- डिज़्नी+ हॉटस्टार पर देखिये दोस्तीा और उसके बाद के सफर की दिलचस्प कहानी – पावर ऑफ पाँच!"
- डॉ. एके द्विवेदी ने मप्र के मुख्यमंत्री को अपनी नई किताब की पहली प्रति भेंट की
- स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधारों का मजबूत आधार बनेगी "एक राष्ट्र, एक चिकित्सा पद्धति" नीति
सोनी टीवी के आगामी शो ‘क्यों उत्थे दिल छोड़ आए’ में लाला बृजकिशोर का किरदार निभाएंगे यश टोंक
मुम्बई : अपने शो ‘ये उन दिनों की बात है’ की जबर्दस्त सफलता के बाद शशि सुमीत प्रोडक्शन सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर एक और शो ‘क्यों उत्थे दिल छोड़ आए’ लेकर आ रहे हैं। इस शो में मशहूर एक्टर यश टोंक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो अब तक कई टेलीविजन शोज़ और बॉलीवुड फिल्मों में महत्वपूर्ण रोल निभा चुके हैं। लंबे समय बाद टेलीविजन पर लौटने जा रहे यह एक्टर ‘क्यों उत्थे दिल छोड़ आए’ में लाला बृजकिशोर के रोल के साथ अपनी वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
1947 में विभाजन से पहले के भारत स्थित लाहौर की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘क्यूं उत्थे दिल छोड़ आए’ तीन जवान लड़कियों – अमृत, वश्मा और राधा की कहानी है। इसमें देश की आजादी की कगार पर खड़ी इन लड़कियों के सपनों, उम्मीदों, अरमानों और नए-नए प्यार की दास्तान है।
इस शो में यश टोंक 59 वर्षीय लाला बृजकिशोर के किरदार में नजर आएंगे, जिनका दिमाग 9 साल के बच्चे जैसा है। लाला बृजकिशोर हमेशा यह सोचते हैं कि सारी दुनिया उनके खिलाफ है। जब भी उनके लिए कोई कुछ करता है, तो वो उसमें खामियां निकालने लगते हैं। उनकी तुलना हमेशा उनके बड़े भाई से की जाती है और इसके चलते वो अपने भाई को लेकर हीन भावना के शिकार हो जाते हैं।
अपने किरदार के बारे में बताते हुए यश टोंक कहते हैं, “एक बार फिर टेलीविजन के लिए शूटिंग करके बहुत अच्छा लग रहा है। सोनी टीवी के साथ तो यह घर वापसी जैसा है। देश के विभाजन से पूर्व की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि पर आधारित ‘क्यों उत्थे दिल छोड़ आए’ तीन लड़कियों की कहानी है, जिन्होंने 1940 के दौर में एक असंभव-सा सपना देखने की हिम्मत की!
मेरा किरदार लाला बृजकिशोर भोला-भाला लेकिन आक्रमक इंसान हैं। वो हर उस व्यक्ति से टकराता है, जिससे वो सहमत नहीं होता। सेट पर सभी का व्यवहार बहुत अच्छा है और हमारे बीच पहले ही एक परिवार की तरह रिश्ता बन गया है।”