- CoinDCX के पहले मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में अभूतपूर्व भागीदारी देखी गई, 5.7 मिलियन यूएसडीटी वॉल्यूम के साथ संवत 2081 का जश्न मनाया गया
- जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने सालाना 31 प्रतिशत वृद्धि के साथ अक्टूबर में 7045 यूनिट की बिक्री का बनाया रिकॉर्ड
- Jsw mg motor india records sales of 7045 units in october 2024 with 31% yoy growth
- Did you know Somy Ali’s No More Tears also rescues animals?
- Bigg Boss: Vivian Dsena Irked with Karanveer Mehra’s Constant Reminders of Family Watching Him
अर्जुन कपूर सेविला में लालिगा का अनुभव करेंगे
मुंबई. स्पेन की शीर्ष स्तरीय फुटबाॅल लीग लालिगा ने बाॅलीवुड स्टार अर्जुन कपूर के साथ गठबंधन किया है। लालिगा के उत्कृष्ट अनुभव के लिये अर्जुन कपूर स्पेन जाएंगे और रियल बेटिस बनाम सेविला का मैच देखेंगे। वह दोनों क्लबों के ट्रेनिंग ग्राउंड्स का दौरा भी करेंगे और सेविला शहर का जायजा लेंगे।
यह गठजोड़ बिलकुल सही समय पर हुआ है, क्योंकि भारत में फुटबाॅल में काफी प्रगति हो रही है और अधिक से अधिक लोग इसे पसंद कर रहे हैं। एक जुनूनी फुटबाॅल प्रशंसक और देश में फुटबाॅल के क्षेत्र का प्रमुख चेहरा होने के नाते अर्जुन कपूर लालिगा के साथ मिलकर भारत में इस खेल को बढ़ावा देने के लिये बिल्कुल उपयुक्त हैं। अर्जुन कई वर्षों से लालिगा को फाॅलो कर रहे हैं और वह उभरते फुटबाॅल खिलाड़ियों के लिये प्रशिक्षण और सहयोग कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। वह एफसी पुणे सिटी के मालिक भी हैं, जो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में एक अग्रणी टीम है।
इस गठबंधन के विषय में लालिगा के भारत प्रमुख जोस कचाज़ा ने कहा, ‘‘फुटबाॅल एक खेल से कहीं बढ़कर है, यह एक भावना है। हम अर्जुन कपूर को लालिगा में आमंत्रित कर प्रसन्न हैं, क्योंकि वह फुटबाॅल के प्रति भारतीयों के उत्साह का प्रतिनिधित्व करते हैं। हम इस स्तर के सेलिब्रिटी के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं और हम भारत जैसे महान देश में इस बेहतरीन खेल को पोषित करना चाहेंगे।’’
अर्जुन कपूर ने कहा, ‘‘मैं लालिगा से साथ जुड़कर रोमांचित हूँ। मैं बचपन से ही फुटबाॅल का प्रशंसक रहा हूँ। मेरा पसंदीदा खेल को ऐसे देश में देखना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है जो फुटबाॅल को लेकर बेहद जुनूनी है। लालिगा विश्व की सर्वश्रेष्ठ फुटबाॅल लीग में से एक है और भारतीयों की ओर उनका झुकाव देखकर मुझे अच्छा लग रहा है।’