- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
सर्व स्वर्णकार महासंगठन में महेश सोनी प्रांतीय महामंत्री
इंदौर. सर्व स्वर्णकार महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विश्वनाथ सोनी और उनकी टीम के कुशल नेतृत्व में पूरे भारत में सर्व स्वर्णकार समाज का विकास करने के लिए लगातार प्रभावी तरीके से प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में मध्यप्रदेश के प्रांतीय महामंत्री के पद पर महेश कुमार सोनी को नियुक्त किया गया है. महेश कुमार सोनी इंदौर में रहते हैं और सामाजिक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं. महेश कुमार सोनी देश की प्रतिष्ठित कंपनी किर्लोस्कर इलेक्टिक कंपनी में बतौर रीजनल मैनेजर, मध्यप्रदेश के पद पर कायऱ्रत थे. वर्तमान में वे जर्मनी की मल्टीनेशनल कंपनी में ऑल इंडिया बिजनेस हेड के पद पर कायऱ्रत हैं. हाल ही में सर्व स्वर्णकार महासंगठन द्वारा आयोजित सामूहिक नि:शुल्क वैवाहिक कायऱ्क्रम के दौरान डॉ. विश्वनाथ सोनी और सोनी समाज के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों ने श्री महेश कुमार सोनी को बधाई दी. इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डॉ. विश्वनाथ सोनी ने कहा कि, सर्व स्वर्णकार महासंगठन को प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर पर विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए निरंतर प्रयास की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि, महेश कुमार सोनी हमेशा को सक्रीयता के साथ मध्यप्रदेश समाज के सभी वर्गो को जोडऩे के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर सर्व स्वर्णकार महासंगठन सोनी/स्वर्णकार समाज, मध्यप्रदेश के प्रांतीय महामंत्र नियुक्त किए गए महेश सोनी ने कहा कि, वे सामाजिक गतिविधियों के साथ विकास के पथ पर कायऱ् करने हेतु तत्पर और संकल्पित हैं। कायऱ्क्रम में मुख्य अतिथि कैलाश सोनी (सांसद, राज्यसभा, बीजेपी), नरेश सराफ (पूर्व विधायक, कांग्रेस) और नरेश जौहरी की गरिमामय उपस्थित में समन्न हुआ।