- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
हर लड़की शक्ति स्वरूपा: डॉ. गुप्ता
इन्दौर. हर लड़की शक्ति स्वरूपा है और वह जब कुछ ठान लेती है तो उसे कर दिखाती है और ज्वाला बनते देर नहीं लगती. आत्मरक्षा प्रशिक्षण से लड़कियां मजबूत होने के साथ उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है.
यह बात संस्था ज्वाला की अध्यक्ष डॉ. दिव्या गुप्ता ने नि:शुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर कहीं. डॉ. दिव्या गुप्ता ने आगे कहा कि लड़कियां स्वयं को कभी भी कमजोर नहीं समझे और अपने को सशक्त बनाने के लिए सदैव प्रयास करती रहें. आत्मरक्षा प्रशिक्षण के माध्यम से हर चुनौती से लड़ सकती है. मार्शल एक्सपर्ट देवेन्द्र डोबरिया ने कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण एक ऐसी कला है जो मुसीबत में काम आती है. अत: इस कला को और भी लड़कियों में फैलाएं.
युवा एडवोकेट आस्था मेडम ने कहा कि वर्तमान दौर को देखते हुए हर लड़की आत्मरक्षा प्रषिक्षण के लिए आगे आए. संस्था ज्वाला की सचिव वैशाली खरे ने कहा कि विभिन्न शिविरों के माध्यम से अब तक 80 हजार लड़कियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. इस मौके पर मिनी गिल, उमा झंवर, निशा मरवाह, नीति दुबोलिया आदि अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को आत्मरक्षा प्रषिक्षण के प्रमाण-पत्र, बुकलेट प्रदान किये. प्रतिभागी रजनी पटेल, नीता राठौर, खुशी गौतम आदि ने शिविर में सीखे आत्मरक्षा प्रशिक्षण का डेमो दिया. संचालन वैशाली खरे ने किया और आभार माना नीति दुबोलिया ने.